IND vs ENG: जानिए क्यों आज लाल रंग में रंगा है लॉर्ड्स और क्या है 'रेड फॉर रूथ'
इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की याद में की थी. दिसंबर 2018 में सिर्फ 46 साल की उम्र में नॉन स्मोकिंग लंग कैंसर से उनकी मौत हो गई थी.
![IND vs ENG: जानिए क्यों आज लाल रंग में रंगा है लॉर्ड्स और क्या है 'रेड फॉर रूथ' IND vs ENG: Know why Lords are painted red today and what is 'Red for Ruth' IND vs ENG: जानिए क्यों आज लाल रंग में रंगा है लॉर्ड्स और क्या है 'रेड फॉर रूथ'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/13db00653688b4433de72257e46037bb_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 2nd Test: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन यानी शुक्रवार को लॉर्डस का मौदान लाल रंग से रंग हुआ है. दरअसल, रेड फॉर रूथ दिवस पर, दोनों टीमों के खिलाड़ी रूथ स्ट्रॉस फाउंडेशन के लोगों और रेड प्लेइंग नंबरों के साथ विशेष कमोमोरेटिव शर्ट पहनेंगे.
रूथ दिवस के लिए वार्षिक रेड त्रासदी का सामना करने पर माता-पिता और बच्चों के लिए समस्याओं के बारे में जागरुकता बढ़ाने में मदद करेगा. इस फाउंडेशन की स्थापना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान सर एंड्रयू स्ट्रॉस ने अपनी दिवंगत पत्नी रूथ की याद में की थी. दिसंबर 2018 में सिर्फ 46 साल की उम्र में नॉन स्मोकिंग लंग कैंसर से उनकी मौत हो गई थी.
स्ट्रॉस अपने बेटों सैम (15) और लुका (13) के साथ लाल सूट में तीसरे 'रेड फॉर रूथ' दिन के लिए शुक्रवार को लॉर्डस में होंगे. शुक्रवार की पहल के माध्यम से, फाउंडेशन देश भर में हजारों परिवारों के लिए अपनी सहायता सेवा का विस्तार करने और स्वास्थ्य पेशेवरों के लिए अपने प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करने की उम्मीद करता है. यह गैर-धूम्रपान फेफड़ों के कैंसर में और अधिक शोध की आवश्यकता का भी समर्थन कर रहा है.
द रेड फॉर रूथ को पहले ही सचिन तेंदुलकर से समर्थन प्राप्त हो चुका है, जिन्होंने 2011 विश्व कप फाइनल जीत का जश्न मनाते हुए उनके 290 ए4 प्रिंट पर हस्ताक्षर किए हैं और फाउंडेशन की तरफ से नीलामी के लिए रखे गए हैं. लंदन में विश्व प्रसिद्ध आईमैक्स सिनेमा भी रूथ दिवस के लिए रेड के सम्मान में लाल रंग से जगमगाता है.
पहले दिन भारत ने बनाए 276 रन
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का पहला दिन मेहमान टीम के नाम रहा था. भारत ने यहां पहले दिन सिर्फ तीन विकेट पर 276 रन बना लिए थे. केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया. उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला शतक लगाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)