IND vs ENG: जानिए चौथे टेस्ट से क्यों बाहर हुए मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा
England vs India 4th Test: तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी आज द ओवल में शुरू हुए चौथे टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
England vs India 4th Test: लंदन के द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में इंग्लिश कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. वहीं इंग्लिश टीम भी दो बदलाव के साथ मैदान पर उतरी.
टॉस से पहले सभी को उम्मीद थी कि ओवल की पिच को देखते हुए टीम इंडिया में स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. टॉस के बाद जैसी ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, ओवल में आज से शुरू हुए चौथे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाह रहा था कि आखिर क्यों शमी को टीम से बाहर किया गया.
इशांत तीसरे टेस्ट में बेअसर दिखे थे. ऐसे में उनका चौथे टेस्ट में न खेलना आशचर्य वाली बात नहीं है, लेकिन शमी के प्लेइंग इलेवन में न होने से हर कोई हैरान है. इन दोनों की जगह उमेश यादव और शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया गया है.
कप्तान कोहली ने बदलाव के बारे में दी जानकारी
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस के बाद टीम में बदलाव के बारे में जानकारी दी. कोहली ने टॉस के बाद कहा कि इशांत और शमी मुकाबले के लिए फिट नहीं हैं. उन्होंने कहा, "इशांत और शमी निग्ग्ल्स (चोट) के चलते नहीं खेल रहे हैं और उनकी जगह पर उमेश और शार्दुल टीम में लौटे हैं." बता दें कि शार्दुल इस सीरीज में पहला टेस्ट खेल चुके हैं जबकि उमेश का यह इस सीरीज में पहला मैच है.
इस टेस्ट सीरीज में अब तक ऐसा रहा इशांत और शमी का प्रदर्शन
मोहम्मद शमी पिछले कुम समय से इस फॉर्मेट में भारत के प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ रहे हैं. इस सीरीज़ में भी उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा था. शमी ने पिछले मैच में 28 ओवर्स में 95 रन देकर चार विकेट लिए थे. वह इस सीरीज के तीन मैचों में 11 विकेट ले चुके हैं.
वहीं इशांत शर्मा तीसरे टेस्ट में बेअसर दिखे थे. दोनों पारियों में उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला था. हालांकि, लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अहम योगदान दिया था, जबकि पहले टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
ओवल में ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन
लंदन के द ओवल के मैदान पर इंग्लिश टीम हमेशा से टीम इंडिया पर हावी रही है. भारत को अब तक द ओवल के मैदान पर सिर्फ एक जीत नसीब हुई है, जो उसे 50 साल पहले 1971 में मिली थी. भारत ने अब तक यहां 13 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से पांच में उसे हार मिली है और सात मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, और मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन- हसीब हमीद, रोरी बर्न्स, डेविड मलान, जो रूट (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), ओली पोप, मोईन अली, क्रिस वोक्स, ओली रॉबिन्सन, क्रेग ओवरटन और जेम्स एंडरसन.