IND vs ENG: लखनऊ की पिच को लेकर कुलदीप की प्रतिक्रिया, बताया क्या था 'गेम प्लान'
World Cup 2023: भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में खेले गए मैच में कुलदीप यादव ने अच्छी बॉलिंग की. उन्होंने इस मैच को लेकर प्रतिक्रिया दी.
World Cup 2023 IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप 2023 के मैच में हरा दिया. टीम इंडिया ने लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 100 रनों से जीत दर्ज की. भारत की जीत में कुलदीप यादव का अहम योगदान रहा. कुलदीप ने 8 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप ने मैच के बाद पिच को लेकर प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने बताया कि इस पर पिच पर बैटिंग करना काफी मुश्किल था. कुलदीप ने अपने बॉलिंग प्लान को लेकर भी चर्चा की.
कुलदीप ने मैच के बाद कहा, ''विकेट काफी मुश्किल था. मुझे लग रहा था कि अगर पॉवर प्ले में 2 विकेट मिल जाएंगे तो हम गेम में बने रहेंगे. मेरा काम सिंपल था. मैंने अच्छी लेंथ पर बॉलिंग की. इसलिए रिजल्ट अच्छा रहा.लेकिन सबसे अच्छी बात यह रही कि हमारी टीम ने जीत हासिल की.''
कुलदीप ने इंग्लैंड के विकेटकीपर और कप्तान जोस बटलर को आउट किया. बटलर 23 गेंदों में 10 रन बनाकर चलते बने. वहीं कुलदीप को दूसरा विकेट लियाम लिविंगस्टोन का मिला. लिविंगस्टोन 46 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके लगाए. इस तरह कुलदीप ने 8 ओवरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की. बुमराह ने 6.5 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. शमी ने 7 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 2 मेडन ओवर भी निकाले. रवींद्र जडेजा ने 7 ओवरों में 16 रन देकर एक विकेट लिया.
गौरतलब है कि भारत ने इस विश्व कप में अभी तक 6 मैच खेल हैं और सभी जीते हैं. टीम इंडिया के पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका दूसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 5 जीते हैं. उसके पास 10 पॉइंट्स हैं. न्यूजीलैंड की टीम तीसरे नंबर पर है. उसने 6 में से 4 मैच जीते हैं. न्यूजीलैंड के पास 8 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: शमी की रफ्तार और रोहित की पॉवर का कमाल, जानें इंग्लैंड को लखनऊ में कैसे मिली शर्मनाक हार