IND vs ENG LIVE: खराब शॉट खेलकर आउट हुए गिल तो भड़के रवि शास्त्री, लाइव मैच में लगा दी क्लास
INDIA vs ENGLAND TEST: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 7वें ओवर में शुभमन गिल को आउट कर दिया.
England vs India: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम (edgbaston) में आज से भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इस मुकाबले को पिछले साल कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने 7वें ओवर में शुभमन गिल (Shubman Gill) को आउट कर दिया. गिल ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया.
शास्त्री ने लगा दी क्लास
भारतीय टीम (team India) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) 24 गेंदों पर सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हुए. इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) की गेंद पर एक अनचाहा शॉट खेलते हुए वह पवेलियन लौट गए. इसके बाद भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने लाइव मैच के दौरान की गिल की क्लास लगा दी. दरअसल एंडरसन की बाहर जाती गेंद से गिल ने छेड़छाड़ कर अपना विकेट गंवाया. अतिरिक्त उछाल वाली गेंद को गिल ने पुश करने का प्रयास किया और दूसरी स्लिप पर तैनात जैक क्रॉली को कैच थमा बैठे.
गिल को उकसाया जा रहा था
इसी बीच कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व कोच शास्त्री (Ravi Shastri) ने लाइव मैच में ही गिल की क्लास लगा दी. शास्त्री ने कहा कि ये क्या था? हां गिल (Shubman Gill) इस दौरान काफी निराश होंगे क्योकि जब वो सेट हो जाते हैं तो रन बनाते हैं. लेकिन यहां उनका इरादा ऐसा नहीं था, इस शॉट को देखकर साफ लग रहा था कि इसके जरिए सिर्फ उन्हें उकसाया जा रहा है, और वह उल्टा सीधा शॉट खेलने को मजबूर हो गए.
ये भी पढ़ें...