IND Vs ENG: इंडिया की ऐतिहासिक जीत, अश्विन-अक्षर बने जीत के हीरो, सीरीज 1-1 से बराबर
IND vs ENG 2nd Test: इंडिया ने दूसरा टेस्ट मैच 317 रन से जीत लिया है. 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 164 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गई. अश्विन इस मैच में जीत के हीरो रहे जिन्होंने 8 विकेट लिए और शतक भी लगाया. अक्षर पटेल ने अपने पहले ही मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए. चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है.
LIVE
![IND Vs ENG: इंडिया की ऐतिहासिक जीत, अश्विन-अक्षर बने जीत के हीरो, सीरीज 1-1 से बराबर IND Vs ENG: इंडिया की ऐतिहासिक जीत, अश्विन-अक्षर बने जीत के हीरो, सीरीज 1-1 से बराबर](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
Background
IND vs ENG Chennai Test: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट का आज चौथा दिन है. इंग्लैंड को मैच में जीत के लिए 429 रन और बनाने की जरूरत है, जबकि इंडिया को सीरीज 1-1 से बराबर करने के लिए सिर्फ 7 विकेट हासिल करने हैं. तीसरे दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड ने 53 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान जो रूट 2 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि लॉरेंस ने 19 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल दो और अश्विन एक विकेट हासिल कर चुके हैं.
482 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत काफी खराब रही. सिब्ले सिर्फ तीन रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर आउट होकर पवेलियन वापस लौट गए. बर्न्स ने लॉरेंस के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. बर्न्स ने 25 रन बनाए और उनका विकेट अश्विन के खाते में आया.
इंग्लैंड का लीच को बतौर नाइट वॉचमैन भेजने का दांव काम नहीं आया. अक्षर पटेल ने पहली ही गेंद पर लीच को पवेलियन वापस भेज दिया. इंग्लैंड ने 50 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लॉरेंस और रूट ने हालांकि तीसरे दिन और कोई विकेट नहीं गिरने दिया.
अश्विन ने जड़ा शतक
इससे पहले दूसरे टेस्ट का तीसरा दिन पूरी तरह से आर अश्विन के नाम रहा. अश्विन ने 106 रन की शानदार पारी खेली और टीम इंडिया के स्कोर को दूसरी पारी में 286 रन तक पहुंचा दिया. अश्विन के अलावा कप्तान विराट कोहली 62 रन बनाने में कामयाब रहे.
इंडिया हालांकि लंच सेशन से पहले 106 रन पर 6 विकेट गंवाकर मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन सातवें विकेट के लिए अश्विन और कोहली के बीच हुई साझेदारी ने इंग्लैंड को मैच से पूरी तरह से बाहर कर दिया. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली और लीच ने चार-चार विकेट लिए.
इंडिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंडिया ने रोहित शर्मा के 161 रन की बदौलत पहली पारी में 329 रन बनाए. इंग्लैंड पहली पारी में सिर्फ 134 रन ही बना पाया. इस तरह से इंडिया को पहली पारी में 195 रन की बढ़त मिल गई और उसने इंग्लैंड को जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)