IND vs ENG 2nd Test Day 1 Stumps: रोहित के दमदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाए 300 रन, पंत और पटेल नाबाद लौटे
IND Vs ENG Chennai Test Live Score Updates: तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है. इंग्लिश गेंदबाज़ों ने टी ब्रेक के बाद तीन विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
LIVE
Background
IND Vs ENG 2nd Test Match Live Score Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच को 227 से हराने के बाद टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी के मद्देनज़र दो बड़े बदलाव कर सकती है.
चेन्नई के इसी चेपक मैदान पर ही दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले पिच को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के बाद स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को बदला है. इसके साथ ही लाल मिट्टी की जगह अब काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि चेपक की पिच पर अब पहले दिन ही टर्न देखने को मिलेगा.
दोनों टीमों में होंगे बदलाव
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में अपने स्पिन डिपार्टमेंट में दो बदलाव कर सकता है. अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनका डेब्यू करना तय है.
दूसरा बदलाव कुलदीप यादव की एंट्री हो सकता है. कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर मौका मिल सकता है. सुंदर ने पहले टेस्ट में 85 रन की पारी तो जरूर खेली लेकिन वह गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. कुलदीप यादव का पहले टेस्ट में खेलना भी तय था लेकिन अक्षर की चोट ने स्पिन गेंदबाजी के विकल्प को बदल दिया.
इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव
इंग्लैंड की टीम में पहला टेस्ट जीतने के बावजूद चार बदलाव किए जा रहे हैं. इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, डॉम बैस और जोस बटलर को रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम देने का फैसला किया है. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे.
दूसरे टेस्ट में मोईन अली, बेन फोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना पूरी तरह से तय है. क्रिस वोक्स और ओली स्टोन में से किसी एक को दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा. इंग्लैंड अपने प्लेइंग 11 का एलान टॉस के वक्त ही करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डोमनिक सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन/क्रिस वोक्स.