- हिंदी न्यूज़
-
खेल
-
क्रिकेट
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Stumps: रोहित के दमदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाए 300 रन, पंत और पटेल नाबाद लौटे
IND vs ENG 2nd Test Day 1 Stumps: रोहित के दमदार शतक की बदौलत भारत ने पहले दिन बनाए 300 रन, पंत और पटेल नाबाद लौटे
IND Vs ENG Chennai Test Live Score Updates: तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने शानदार वापसी की है. इंग्लिश गेंदबाज़ों ने टी ब्रेक के बाद तीन विकेट लिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं.
एबीपी न्यूज़
Last Updated:
13 Feb 2021 05:21 PM
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा, हम जानते थे कि गेंद पहले दिन से ही टर्न होगी. टॉस जीतना बेहद महत्वपूर्ण रहा. साझेदारी महत्वपूर्ण थी, पहले रोहित और पुजारा ने अच्छी साझेदारी की और फिर रोहित ने मेरे साथ भी अच्छी साझेदारी की. इस विकेट पर सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण था. यहां से अगर 50-60 रन और बन जाते हैं तो हम अच्छी स्थिति में पहुंच जाएंगे. ऋषभ पंत अभी है और वह एक या दो साझेदारी कर सकता है.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंडिया ने छह विकेट के नुकसान पर 300 रन बना लिए हैं. स्टम्प्स के समय ऋषभ पंत 33 और डेब्यू मैन पांच रनों पर नाबाद लौटे. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 161 और अजिंक्य रहाणे ने 67 रनों की पारी खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए मोईन अली और जैक लीच ने दो-दो विकेट झटके.
इंग्लैंड ने दूसरी नई बॉल ले ली है. तेज गेंदबाज ओली स्टोन गेंदबाज़ी कर रहे हैं. भारत का स्कोर छह विकेट पर 295 रन हो गया है.
अक्षर पटेल ने जो रूट की गेंद पर एक रन लेकर टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला रन बनाया. ब़लिंग ऑलराउंडर अक्षर इस कंडीशन में अच्छी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
पंत अपना नेचुरल गेम ही खेल रहे हैं. वह 26 रनों के अपने स्कोर में चार चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. इंडिया का स्कोर छह विकेट पर 288 रन हो गया है.
284 रनों पर भारत का छठा विकेट गिर गया. अश्विन 13 रनों पर जो रूट की गेंद पर कैच आउट हो गए. अश्विन के बाद डेब्यू मैन अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं.
पंत आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उन्होंने मोईन अली की गेंद पर लगातार दो चौके लगाए.
पंत और अश्विन बेहतरीन टच में दिख रहे हैं. पंत 14 और अश्विन 13 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच 34 गेंदो में 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 276 रन हो गया है.
पंत ने लीच की गेंद पर शानदार छक्का जड़ा. वह 17 गेंदो में एक चौके और एक छक्के के साथ 11 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर पांच विकेट पर 265 रन हो गया है.
तीसरे सेशन में पिच पूरी तरह से स्पिनर्स के लिए अनुकूल हो गई है. मोईन अली और जैक लीच दोनों को स्पिन के साथ साथ शानदार उछाल भी मिल रहा है. भारत ने 250 रनों पर अपने पांच विकेट गवां दिए हैं. तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने रोहित और रहाणे को पवेलियन भेजा है.
249 रनों के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिर गया. रहाणे 67 रनों पर मोईन अली की गेंद पर बोल्ड आउट हो गए. तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने शानदा वापसी की है.
रोहित के आउट होने के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत बल्लेबाज़ी के लिए आए हैं. हिटमैन 161 रन बनाकर आउट हुए. टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार उन्होंने 150 से ज्यादा रन बनाए. हालांकि, रहाणे 66 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
248 रनों के स्कोर पर भारत का चौथा विकेट गिर गया. रोहित शर्मा 161 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में आउट हो गए.
इंग्लिश गेंदबाज़ों के खिलाफ रोहित और रहाणे आसानी से रन बना रहे हैं. रोहित 157 और रहाणे 60 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच 154 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 240 रन हो गया है.
टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार रोहित ने 150 रन बनाए हैं. इससे पहले वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो बार और वेस्टइंडीज़ के खिलाफ एक बार यह कारनामा कर चुके हैं. रोहित की शानदार बल्लेबाज़ी से इंडिया बेहद मज़बूत स्थिति में पहुंच गया है.
रोहित ने जो रूट की गेंद पर एक रन लेकर अपने 150 रन पूरे किए. रहाणे 59 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 144 रनों की साझेदारी हो गई है. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 230 न हो गया है.
रोहित 150 रनों के करीब पहुंच गए हैं. वहीं रहाणे 55 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. भारत का स्कोर तीन विकेट पर 222 रन हो गया है.
तीसरे सेशन में रहाणे और रोहित संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. 62 ओवर के खेल तक इंडिया ने तीन विकेट पर 212 रन बना लिए हैं. रहाणे 53 और रोहित 138 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं.
अजिंक्य रहाणे ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने मोईन अली की गेदं पर एक रन लेकर अपनी फिफ्टी पूरी की. रहाणे 50 और रोहित 136 रनों पर बैटिंग कर रहे हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट पर 207 रन हो गया है.
पहले दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के नाम रहा. इंडिया ने इस सेशन में बिना कोई विकेट गंवाए 28 ओवर में 83 रन बनाए. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 189 रन है. रोहित शर्मा 132 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे भी 35 रन पर नाबाद हैं. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी हो चुकी है. 2.30 पर मैच दोबारा शुरू होगा.
रहाणे और रोहित शर्मा के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रन की पार्टनरशिप पूरी हो गई है. एक वक्त टीम इंडिया ने 86 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे और वह काफी मुश्किल में नज़र आ रही थी. लेकिन रहाणे और रोहित शर्मा ने मुश्किल पिच पर इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया है. इस पार्टनरशिप में रहाणे ने 35 रन का योगदान दिया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 187 रन है.
पहले दिन का दूसरा सेशन टीम इंडिया के लिए काफी अच्छा जा रहा है. इंडिया ने इस सेशन में बिना विकेट गंवाए 74 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा 128 रन बना चुके हैं. रहाणे ने 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 180 रन है.
47 ओवर का खेल पूरा हो चुका है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 169 रन है. रोहित शर्मा 114 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे भी 34 रन बना चुके हैं. इन दोनों ने टीम इंडिया की स्थिति को मजबूत किया है.
रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की अच्छी पार्टनरशिप हो चुकी है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है. रहाणे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 108 रन पर पहुंच चुके हैं. अब इंडिया की पारी संभलती हुई दिखाई दे रही है.
रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 70 रन की अच्छी पार्टनरशिप हो चुकी है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 156 रन है. रहाणे 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 108 रन पर पहुंच चुके हैं. अब इंडिया की पारी संभलती हुई दिखाई दे रही है.
रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का सातवां शतक जड़ दिया है. महज 130 गेंदों पर बेहद ही मुश्किल परिस्थितियों में रोहित शर्मा ने यह शतक जड़ा है. रोहित शर्मा की पारी में 14 चौके और दो छक्के शामिल हैं. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 148 रन है और इसमें से 101 रन रोहित शर्मा के बल्ले से आए हैं.
लंच ब्रेक के बाद एक घंटे का खेल हो चुका है. ड्रिंक्स मैदान पर है. इस एक घंटे में इंडिया बिना कोई विकेट गंवाए अपने स्कोर बोर्ड में 38 रन जोड़ने में कामयाब रहा है. रोहित शर्मा 98 रन बनाकर खेल रहे हैं. रहाणे भी 25 रन बना चुके हैं. मोईन अली और ब्रॉड का गेंदबाजी करना जारी है.
रोहित शर्मा ने मोईन अली को छक्का जड़ा है. रोहित शर्मा 97 रन पर खेल रहे हैं और वह टेस्ट क्रिकेट में अपने सातवें शतक से सिर्फ तीन रन दूर हैं. रहाणे 21 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दे रहे हैं. लंच ब्रेक के बाद इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 139 रन है.
लंच ब्रेक के बाद तीन ओवर का खेल हो चुका है. इंडिया का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 110 रन है. रोहित शर्मा 82 रन बनाकर खेल रहे हैं. पिछले ओवर में हालांकि रोहित शर्मा को लीच की गेंदों खेलने में परेशानी हो रही थी.
लंच ब्रेक के बाद लीच ने गेंदबाजी की शुरुआत की है. लीच ने मेडन ओवर फेंका. लीच ने पहले सेशन में पुजारा का बेहद ही अहम विकेट लिया. दूसरे छोर से इंग्लैंड ने ओली स्टोन को गेंदबाजी पर लगाया है. रोहित शर्मा के पास शानदार शतक लगाने का मौका है.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. इंडिया इस सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन से आगे खेल रहा है. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सातवें शतक के करीब है. अगर इंडिया इस सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाता है तो इस मैच में काफी हद तक उसकी पकड़ बेहद मजबूत हो सकती है.
लंच ब्रेक के बाद मैच दोबारा शुरू हो गया है. इंडिया इस सेशन में तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन से आगे खेल रहा है. रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के सातवें शतक के करीब है. अगर इंडिया इस सेशन में सिर्फ एक विकेट गंवाता है तो इस मैच में काफी हद तक उसकी पकड़ बेहद मजबूत हो सकती है.
पहले दिन का लंच ब्रेक हो गया है. इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 106 रन है. लंच ब्रेक तक रोहित शर्मा 80 रन बना चुके हैं. रहाणे पांच रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड इस सेशन में तीन विकेट लेने में कामयाब रहा. विराट कोहली और शुभमन गिल खाता नहीं खोल पाए जबकि पुजारा 21 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. 12.10 पर मैच दोबारा शुरू होगा.
24 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रोहित शर्मा 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंजिक्य रहाणे भी एक बाउंड्री लगा चुके हैं. विराट कोहली के रूप में इंग्लैंड एक बड़ा विकेट हासिल कर चुका है. लीच और मोईन अली का गेंदबाजी करना जारी है.
24 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 96 रन है. रोहित शर्मा 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. अंजिक्य रहाणे भी एक बाउंड्री लगा चुके हैं. विराट कोहली के रूप में इंग्लैंड एक बड़ा विकेट हासिल कर चुका है. लीच और मोईन अली का गेंदबाजी करना जारी है.
IND Vs ENG Live Score: इंग्लैंड को बहुत बड़ी कामयाबी मिल गई है. विराट कोहली बिना खाते खोले ही मोईन अली की गेंद पर बोल्ड हो गए हैं. इंडिया ने 86 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है. रोहित शर्मा 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड के लिए इसे काफी अच्छी शुरुआत कहा जा सकता है. अंजिक्य रहाणे मैदान पर आए हैं.
इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है. चेतेश्वर पुजारा 21 रन बनाकर स्लिप में खड़े स्टोक्स को लीच की गेंद पर कैच थमाकर पवेलियन वापस जा रहे हैं. रोहित शर्मा और लीच के बीच 85 रन की साझेदारी का अंत हो गया. रोहित शर्मा 63 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए अब विराट कोहली क्रीज पर आए हैं.
20 ओवर में इंडिया का स्कोर 84 रन हो गया है. रोहित शर्मा रन बनाने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं दे रहे हैं. रोहित 60 गेंद में 63 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा की पारी में 10 चौके और एक छक्का शामिल है.
टॉस जीतना इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. इंडिया का स्कोर 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन है. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा भी 20 रन पर पहुंच चुके हैं. जैक लीच ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
टॉस जीतना इंडिया के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. इंडिया का स्कोर 19 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 77 रन है. रोहित शर्मा 57 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा भी 20 रन पर पहुंच चुके हैं. जैक लीच ने अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन वह विकेट लेने में कामयाब नहीं हो पाए हैं.
रोहित शर्मा ने सिर्फ 49 गेंद में फिफ्टी जड़ दी है. रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट में शानदार फॉर्म में हैं. रोहित शर्मा 49 गेंद में 50 रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा 8 चौके लगा चुके हैं और उन्होंने एक छक्का भी जड़ा है. पुजारा दूसरे छोर पर 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन हो चुका है.
इंडिया के 50 रन पूरे हो गए हैं. रोहित शर्मा 44 गेंद में ही 42 रन बना चुके हैं. पुजारा 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 52 रन है. शुभमन गिल का विकेट जल्दी गिरने के बाद इंडिया की पारी अब संभल चुके है. इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 50 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है.
रोहित शर्मा कमाल के फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. रोहित शर्मा ने स्टोक्स को मैच का पहला छक्का जड़ दिया है. अगली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने एक चौका भी जड़ा है. इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 48 रन हो चुका है. रोहित शर्मा 41 रन बनाकर खेल रहे हैं.
9.1 ओवर में इंडिया ने एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में दूसरा बदलाव कर दिया है. स्टोन के स्थान पर बेन स्टोक्स को लाया गया है. रोहित शर्मा 28 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि पुजारा 7 रन बन चुके हैं.
8 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन है. रोहित शर्मा 24 गेंद पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. स्टुअर्ट ब्रॉड के स्थान पर जैक लीच को लाया गया है. दूसरे छोर पर पुजारा भी मजबूती से डटे हुए हैं.
रोहित शर्मा ने ब्रॉड को निशाने पर ले रखा है. 7वें ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका जड़ा है. इंडिया का स्कोर 7 ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 22 रन है. रोहित शर्मा 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. पुजारा 5 रन बना चुके हैं. दूसरे छोर से स्टोर शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं.
IND vs ENG Live Score: 5 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 16 रन है. रोहित शर्मा ने 15 गेंद में 12 रन बनाए हैं. पुजारा चार रन बनाकर खेल रहे हैं. रोहित शर्मा दो चौके लगा चुके हैं. इंग्लैंड की ओर से ब्रॉड और स्टोन का गेंदबाजी करना जारी है.
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया काउंटर अटैक करने की कोशिश कर रही है. ब्रॉड के ओवर में पुजारा और रोहित शर्मा ने एक-एक चौका लगाया है. इंडिया का स्कोर चार ओवर के बाद एक विकेट के नुकसान पर 10 रन है. इंडिया को रोहित शर्मा से बड़ी पारी की उम्मीद है.
IND vs ENG Live Score: इंडिया को पहला झटका लगा है. शुभमन गिल बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस जा रहे हैं. ओली स्टोन ने गिल को LBW आउट कर दिया है. रोहित शर्मा का साथ देने के लिए पुजारा मैदान पर आए हैं. टीम इंडिया का एक भी रन नहीं बना है और उसने अपने इन फॉर्म ओपनर को गंवा दिया है.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर है. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने का दबाव है. पिछले पांच टेस्ट में रोहित शर्मा शतक नहीं लगा पाए हैं.
रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी मैदान पर है. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. रोहित शर्मा पर बड़ी पारी खेलने का दबाव है. पिछले पांच टेस्ट में रोहित शर्मा शतक नहीं लगा पाए हैं.
इंग्लैंड की टीम में भी चार बदलाव हुए हैं. जेम्स एंडरसन को आराम दिया गया है और उनके स्थान पर स्टुअर्ट ब्रॉड खेल रहे हैं. इसके अलावा मोईन अली और बेन फोक्स को भी टीम में जगह मिली है. ओली स्टोन को भी जोफ्रा आर्चर के चोटिल होने की वजह से खेलने का मौका मिला है.
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. बुमराह के स्थान पर सिराज खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही खत्म हुई सीरीज में इंडिया की तरफ से सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने अपने स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम देने का फैसला किया है. बुमराह के स्थान पर सिराज खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही खत्म हुई सीरीज में इंडिया की तरफ से सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. इशांत शर्मा भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करेंगे.
India Playing 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा.
England Playing 11: डोमनिक सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली ने टीम में तीन बदलाव भी किए हैं. मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. कुलदीप यादव को भी दो साल बाद खेलने का मौका मिला है. अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं. बुमराह, नदीम और सुंदर इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. विराट कोहली ने टीम में तीन बदलाव भी किए हैं. मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. कुलदीप यादव को भी दो साल बाद खेलने का मौका मिला है. अक्षर पटेल डेब्यू कर रहे हैं. बुमराह, नदीम और सुंदर इस मैच का हिस्सा नहीं हैं.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस 9 बजे होगा. विराट कोहली की किस्मत टॉस के मामले में पिछले कई मैचों से साथ नहीं दे रही है. पिछले मैच का नतीजा तय करने में टॉस काफी निर्णायक साबित हुआ था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विराट कोहली की किस्मत उनका साथ देती है या नहीं.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस 9 बजे होगा. विराट कोहली की किस्मत टॉस के मामले में पिछले कई मैचों से साथ नहीं दे रही है. पिछले मैच का नतीजा तय करने में टॉस काफी निर्णायक साबित हुआ था. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार विराट कोहली की किस्मत उनका साथ देती है या नहीं.
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई के चेपक मैदान पर सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. टीम इंडिया अगर दूसरे टेस्ट को गंवा बैठती है तो फिर उसके लिए इस साल आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीद नहीं के बराबर ही रह जाएगी.
बैकग्राउंड
IND Vs ENG 2nd Test Match Live Score Updates: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपक मैदान पर आज से दूसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे शुरू होगा. पहले टेस्ट मैच को 227 से हराने के बाद टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ चुकी है. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया वापसी के मद्देनज़र दो बड़े बदलाव कर सकती है.
चेन्नई के इसी चेपक मैदान पर ही दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट खेला गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट से पहले पिच को लेकर काफी विवाद देखने को मिला. बीसीसीआई ने पहले टेस्ट के बाद स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को बदला है. इसके साथ ही लाल मिट्टी की जगह अब काली मिट्टी का इस्तेमाल किया गया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि चेपक की पिच पर अब पहले दिन ही टर्न देखने को मिलेगा.
दोनों टीमों में होंगे बदलाव
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. टीम इंडिया दूसरे टेस्ट में अपने स्पिन डिपार्टमेंट में दो बदलाव कर सकता है. अक्षर पटेल दूसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और उनका डेब्यू करना तय है.
दूसरा बदलाव कुलदीप यादव की एंट्री हो सकता है. कुलदीप यादव को वॉशिंगटन सुंदर के स्थान पर मौका मिल सकता है. सुंदर ने पहले टेस्ट में 85 रन की पारी तो जरूर खेली लेकिन वह गेंद से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. कुलदीप यादव का पहले टेस्ट में खेलना भी तय था लेकिन अक्षर की चोट ने स्पिन गेंदबाजी के विकल्प को बदल दिया.
इंग्लैंड की टीम में चार बदलाव
इंग्लैंड की टीम में पहला टेस्ट जीतने के बावजूद चार बदलाव किए जा रहे हैं. इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन, डॉम बैस और जोस बटलर को रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम देने का फैसला किया है. इसके अलावा जोफ्रा आर्चर चोटिल होने की वजह से दूसरा टेस्ट नहीं खेल रहे.
दूसरे टेस्ट में मोईन अली, बेन फोक्स और स्टुअर्ट ब्रॉड का खेलना पूरी तरह से तय है. क्रिस वोक्स और ओली स्टोन में से किसी एक को दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा. इंग्लैंड अपने प्लेइंग 11 का एलान टॉस के वक्त ही करेगी.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डोमनिक सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन/क्रिस वोक्स.