IND vs ENG: भारत ने दूसरे सेमीफाइनल मैच में पहले खेलते हुए 171 रन बना लिए हैं. बारिश से प्रभावित यह मैच बार-बार रोका गया, फिर भी मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया ने 170 रन का आंकड़ा पार करने में सफलता पाई. एक समय पर भारत ने मात्र 40 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की 73 रन की साझेदारी भारत को मैच में वापस लेकर आई. कप्तान रोहित ने 39 गेंद में 57 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए. दूसरी ओर सूर्यकुमार ने 36 गेंद में 47 रन का योगदान दिया.


इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. विराट कोहली ने एक छक्का लगाकर बढ़िया टच में होने के संकेत दिए, लेकिन रीस टोप्ली ने उन्हें 9 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. अभी टीम संकट से बाहर आनी शुरू ही हुई थी तभी इन-फॉर्म ऋषभ पंत भी महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने मिलकर 73 रन जोड़े और मिडिल ओवरों में डटकर बल्लेबाजी की. 13 गेंद के अंतराल में दोनों बल्लेबाज आउट हो गए, जिसके बाद डेथ ओवरों में टीम इंडिया लड़खड़ाती दिखी.


15 ओवर तक भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 118 रन बना लिए थे, लेकिन 16वें ही ओवर में सूर्यकुमार यादव 47 रन बनाकर आउट हो गए. उनके बाद हार्दिक पांड्या ने रन गति को धीमा नहीं पड़ने दिया. पांड्या ने 1 चौका और 2 छक्कों से सुसज्जित 13 गेंद की पारी में 23 रन बनाए. उन्होंने क्रिस जॉर्डन के ओवर में 2 जोरदार छक्के लगाए, लेकिन तीसरा सिक्स लगाने के चक्कर में आउट हो गए. अंतिम 2 ओवरों में रवींद्र जडेजा ने 9 गेंद में 17 रन की कैमियो पारी खेलकर भारत को 171 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की.


रोहित शर्मा की लगातार दूसरी फिफ्टी


रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप के लगातार दूसरे मैच में फिफ्टी लगाई है. इससे पहले उन्होंने सुपर-8 के मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 41 गेंद में 92 रन की तूफानी पारी खेली थी. वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्होंने 57 रन बनाए. रोहित ने अब इस विश्व कप में खेली 7 पारियों में कुल 248 रन बना लिए हैं और वो टूर्नामेंट में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


इंग्लैंड की गेंदबाजी


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया. इंग्लिश टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जॉर्डन ने चटकाए, जिन्होंने हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल के रूप में 3 बल्लेबाजों को आउट किया. उनके अलावा जोफ्रा आर्चर, रीस टोप्ली, सैम कर्रन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट झटका.


यह भी पढ़ें:


IND VS ENG: विराट कोहली फिर हुए फ्लॉप, तो भड़के रवि शास्त्री ने जमकर सुनाई खरी-खोटी