England vs India: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG,) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम (Edgbaston Birmingham) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी थी. अब मैन इन ब्लू (India) की नजर दूसरे टी20 को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं इंग्लिश (England) टीम इस इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 टी20 9 जुलाई को रात 07:00 बजे शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 का प्रसारण कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 का सीधा प्रसारण Sony Six और Sony Ten 3 पर होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv एप पर देख सकते हैं.
दूसरे टी20 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
- भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, हर्षल पटेल/उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार.
- इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), जेसन रॉय, फिलिप साल्ट, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, मोइन अली, टायमल मिल्स, मैथ्यू पार्किंसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, रीस टॉपले.
ये भी पढ़ें...
India Tour of Zimbabwe: वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे का दौरे करेगी टीम इंडिया, खेली जाएगी टी20 सीरीज