IND vs ENG 2022: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 1 जुलाई से पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेला जाएगा. दोनों टीमें 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का बाकी बचा 1 मैच और फिर लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेंगी. आखिरी टेस्ट 1 जुलाई से एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. दरअसल, भारतीय टीम पिछले साल 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड (England) गई थी, लेकिन कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के कारण महज 4 टेस्ट मैच खेला जा सका. उस सीरीज का पांचवा और आखिरी मैच 1 जुलाई से खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कहां खेला जाएगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट शुक्रवार 1 जुलाई को दोपहर 03:00 बजे शुरू होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का प्रसारण कहां होगा?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स पर होगा.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv एप पर देख सकते हैं.
रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आखिरी टेस्ट में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं, यह अब तक तय नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना वायरस (Corona Virus) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि, अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ठीक नहीं हो पाते हैं तो भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान कौन होंगे, इस पर संशय बरकरार है. वहीं, आखिरी टेस्ट एडजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समय के मुताबिक, दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट का सीधा प्रसारण सोनी सिक्स (Sony Six) चैनलों पर किया जाएगा.
भारत के पास 15 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम (Indian Team) इंग्लैंड (England) के खिलाफ 3 टी20 मैचों के अलावा 3 वनडे (ODI) मैच भी खेलेगी. वहीं, अगर टेस्ट सीरीज (Test Series) की बात करें तो भारतीय टीम (Indian Team) के पास 15 साल इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का मौका है. भारतीय टीम आखिरी बार साल 2007 में इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हुई थी. उस भारतीय टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे, जबकि इंग्लैंड टीम के कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) थे.
ये भी पढ़ें-
वनडे और टी20 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान बन सकते हैं David Warner, पैट कमिंस ने CA से की ये अपील
Deepak Hooda Record: टी20 में शतक जड़ हुड्डा ने बनाया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय