IND Vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को भारत के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस हार के बाद से ही इंग्लैंड के कप्तान जो रूट पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने भी माना है कि लॉर्ड्स की हार ने इस सीरीज में इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. स्ट्रॉस का मानना है कि लॉर्ड्स की हार जो रूट की टीम को पूरी सीरीज में परेशान करेगी.
लॉर्ड्स टेस्ट में चार दिन के खेल का अंत होने पर मैच पूरी तरह से इंग्लैंड के कब्जे में दिखाई दे रहा था. लेकिन पांचवें दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ गंवा दी. आखिरी दो सेशन में इंग्लैंड की पूरी टीम ऑलआउट हो गई और उसने मैच को 161 रन से गंवा दिया. स्ट्रॉस ने कहा, ''इंग्लैंड जीत के करीब थे लेकिन आखिरी दिन लंच से पहले मैच उनकी गिरफ्त से निकल गया. इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया.''
स्ट्रॉस का मानना है कि भारत के पास इंग्लैंड को आउट करने के लिए काफी वक्त था. स्ट्रॉस ने कहा, ''इंडिया के पास काफी ओवर बच गए थे. भारत के साथ और खासकर विराट कोहली के साथ कोई भी सीरीज में कड़ी टक्कर होती है. इंडिया ने पांच दिन शानदार टेस्ट क्रिकेट खेली.''
इंडिया को दिया जीत का श्रेय
स्ट्रॉस ने जीत का श्रेय टीम इंडिया को दिया है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''भारत इस जीत का हकदार था. उन्होंने जीतने के लिये पूरा प्रयास किया. इंग्लैंड की टीम को इस हार की टीस लंबे समय तक रहेगी.''
स्ट्रॉस ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर में बदलाव की मांग की. इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में पहली बार घरेलू टेस्ट की किसी एक पारी में दोनों सलामी बल्लेबाज खाता खोले बिना आउट हुए. इंग्लैंड ने हालांकि तीसरे टेस्ट के लिए ओपनर सिब्ले और मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज सिब्ले को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
आईसीसी ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम पर बनाई नज़र, वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने पर स्थिति साफ नहीं