IND vs ENG Rajkot Test: मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए राजकोट टेस्ट में शानदार बॉलिंग की. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 4 विकेट झटके. सिराज टीम इंडिया के लिए दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. सिराज ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद अपने परफॉर्मेंस को लेकर प्रतिक्रिया दी. सिराज ने इस दौरान बताया कि दूसरे टेस्ट के दौरान वे क्या कर रहे थे. सिराज ने यह भी बताया कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की याद क्यों आयी. सिराज ने मैच के बाद दिनेश कार्तिक से बातचीत की.
सिराज ने मैच के बाद, ''हमारे पास सिर्फ गेंदबाज ही थे. इसलिए अपने प्लान बनाया था. हम उनके गलती करने का इंतजार कर रहे ते. बॉल रिवर्स हो रही थी. लिहाजा ऐसी परिस्थिति में यॉर्कर बॉल का भी फायदा मिला. गेंदबाज की एक अहम भूमिका यह भी है कि आप ज्यादा से ज्यादा डॉट बॉल डालें.'' सिराज ने दूसरे टेस्ट में न खेलने को लेकर कहा, ''मैंने प्रैक्टिस की और फैमिली के साथ टाइम बिताया. मैंने घर रहकर मैच देखा. इस दौरान जस्सी भाई (जसप्रीत बुमराह) के यॉर्कर की याद आ रही थी.''
सिराज को हैदराबाद टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी. लेकिन वे इस मुकाबले में एक भी विकेट नहीं ले पाए. इसके बाद सिराज को ब्रेक दिया गया. वे विशाखापट्टनम टेस्ट में नहीं खेले. इसके बाद सिराज की तीसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से मैदान पर वापसी हुई. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 21.1 ओवरों में 84 रन देकर 4 विकेट लिए. सिराज ने 2 मेडन ओवर भी निकाले.
बता दें कि टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक 322 रनों की बढ़त बना ली थी. उसने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. वहीं पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें : भारतीय क्रिकेट कोच की शर्मनाक हरकत, कैमरे के सामने शराब पीते पकड़े गए; वीडियो हुआ वायरल