India vs England Test: टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहली पारी में अच्छा परफॉर्म किया था. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान टीम लड़खड़ा गई. टीम इंडिया अब दूसरे टेस्ट के लिए विशाखापट्टनम पहुंचेगी. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर मोंटी पनेसर ने सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया दी है. पनेसर ने कहा है कि इंग्लैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में 5-0 से हरा सकती है. लेकिन ओली पोप और टॉम हार्टली को अच्छा परफॉर्म करना होगा. 


इंग्लैंड के लिए हार्टली और पोप ने हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पनेसर ने कहा, ''अगर ओली पोप और टॉम हार्टली अपने अच्छे परफॉर्मेंस को जारी रखते हैं तो व्हाइटवॉश हो सकता है. इंग्लैंड को 5-0 से जीत मिल सकती है. लेकिन यह ओली पोप और टॉम हार्टली के खेल पर ही निर्भर करेगा. यह (हैदराबाद टेस्ट) बहुत बड़ी जीत है. हर कोई सोच रहा था कि इंग्लैंड हार जाएगी. लेकिन पोप ने ब्रिलियंट परफॉर्मेंस दी है.''


इंग्लैंड की टीम हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 246 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी. जबकि दूसरी पारी में टीम ने 420 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए पोप ने दूसरी पारी में दमदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए. इस दौरान 21 चौके लगाए. अगर हार्टली की बात करें तो उन्होंने भारत की पहली पारी में 2 विकेट लिए. जबकि दूसरी पारी में 7 विकेट झटके. उन्होंने रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, अक्षर पटेल और श्रीकर भरत को आउट किया.


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी से खेला जाएगा. यह मुकाबला विशाखापट्टनम में आयोजित होगा.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: विशाखापट्टनम में इंग्लैंड से भिड़ेगी 'रोहित ब्रिगेड', जानें यहां टीम इंडिया का कैसा रहा है रिकॉर्ड