England vs India ODI Series Ravindra Jadeja: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार से वनडे सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच लंदन में खेला जाएगा. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से हराया है. अब भारतीय खेमा वनडे में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगा. अगर इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं. 


अश्विन भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. हालांकि वे इस सीरीज के लिए टीम में नहीं हैं. अश्विन ने इंग्लैंड में 10 मैचों में 15 विकेट झटके हैं. जबकि रविंद्र जडेजा दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद शमी इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. शमी इस बार वनडे टीम का हिस्सा भी हैं. उन्होंने अब तक खेले 5 मुकाबलों में 13 विकेट अपने नाम किए हैं. 


गौरतलब है कि भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शणी और आर्शदीप सिंह को टीम में जगह दी है. अर्शदीप ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया था. इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली. वे टी20 सीरीज का भी हिस्सा थे. अब संभवत: उन्हें वनडे मैच की प्लेइंग इलेवन में भी शामिल किया जाएगा. 


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: सीरीज जीतने के बाद शतकीय पारी का हाइलाइट देखते रहे सूर्यकुमार, वाइफ शेयर की स्पेशल फोटो


Bhuvneshwar Kumar Record: भुवनेश्वर ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में हासिल किया यह मुकाम