IND vs ENG: Manchester के Old Trafford में टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट
England vs India, 3rd ODI: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा.
India vs England 3rd ODI Old Trafford, Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच रविवार को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीमें फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. भारत ने पहले मैच में शानदार जीत हासिल की थी. जबकि दूसरे मुकाबले में उसे 100 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. अगर मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया के गेंदबाजों के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वनडे में सबसे विकेट अजीत अगरकर ने लिए हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाना है. इस मैदान पर भारत की तरफ से वनडे मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे विकेट अजीत अगरकर ने लिए हैं. उन्होंने एक मैच खेलते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि कपिल और रोजर बिन्नी ने 2-2 मैचों में 4-4 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहिंदर अमरनाथ, वेंकटेश प्रसाद और जवागल श्रीनाथ भी दो-दो विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही मौजूदा सीरीज के रिकॉर्ड पर नजर डालें जसप्रीत बुमराह ने अब तक सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. बुमराह ने पिछले दो मैचों में 8 विकेट झटके हैं. जबकि टॉपले इस मामले में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए हैं. मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल ने 4-4 विकेट लिए हैं. हार्दिक पांड्या और प्रसिद्ध कृष्णा भी दो-दो विकेट ले चुके हैं.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli: भगवान राम के शरण में पहुंचे विराट-अनुष्का! फोटो सोशल मीडिया पर वायरल, देखें