IND vs ENG: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिगग्ज बल्लेबाज़ नासिर हुसैन ने कहा कि मौजूदा कप्तान जो रूट ने लगातार तीन टेस्ट में तीन शतक जड़कर साबित कर दिया है कि वह विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ के साथ ‘फैब फोर’ में शामिल हैं. जो रूट इस साल शानदार फार्म में हैं जबकि 2020 में उनकी फार्म अच्छी नहीं थी.
भारत के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले रूट ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 228 और 186 रनों की शतकीय पारियां खेली थीं. 30 साल के रूट ने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट में शतक जड़ा है. वह ऐसा करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
नासिर हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ में अपने कॉलम में लिखा, "जो रूट ने अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़कर साबित कर दिया कि वह सही मायने में महान हैं. पिछले साल खराब फार्म के बाद कुछ लोग शक करने लगे थे कि वह उस ग्रुप में शामिल है या नहीं, जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं. लेकिन आपको बता दूं कि खराब दौर में भी उसका औसत 40 का था."
100वें टेस्ट में रूट ने जड़ा शतक
रूट 100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं. रूट से पहले कॉलिन कौड्रे, जावेद मियांदाद, गॉर्डन ग्रीनिज, एलेक स्टीवर्ट, इंजमाम-उल-हक, रिकी पोंटिंग (दोनों पारियों में शतक), ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक लगा चुके हैं. पोंटिंग ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने 100वें टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जमाया था.
रूट साथ ही पहले ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपने 98वें, 99वें और 100वें टेस्ट मैचों में शतक जमाया है. रूट के टेस्ट करियर का यह अब तक का 20वां और इस साल तीसरा शतक है. उन्होंने इससे पहले दो शतक श्रीलंका दौरे पर लगाए थे.
ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रूट
रूट साथ ही तीसरे ऐसे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही देश के खिलाफ खेला है. रूट ने भारत के खिलाफ ही 2012 में नागपुर टेस्ट में डेब्यू किया था. रूट से पहले वेस्टइंडीज के कार्ल हूपर और भारत के कपिल देव भी अपना पहला और 100वां टेस्ट एक ही देश के खिलाफ खेल चुके हैं.
यह भी पढें-