IND Vs ENG: विराट कोहली की कप्तानी को नहीं है कोई खतरा, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने किया ऐसा दावा
IND Vs ENG: विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार चार मैच गंवा चुकी है. इसी वजह से विराट कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में है. अंजिक्य रहाणे को टीम इंडिया का नया टेस्ट कप्तान बनाने की मांग हो रही है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने विराट कोहली की कप्तानी पर पूरा विश्वास जताया है.
IND Vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने चेन्नई टेस्ट 227 रन से जीतकर भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का शानदार आगाज किया है. पहला टेस्ट गंवाने के बाद विराट कोहली की कप्तानी सवालों के घेरे में है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने विराट कोहली की कप्तानी का बचाव किया है. पीटरसन का कहना है कि निकट भविष्य में विराट कोहली की कप्तानी को कोई खतरा नहीं है.
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को लगातार चार मैच गंवाने पड़े हैं. कोहली की कप्तानी में भारत ने पिछले साल की शुरुआत में न्यूजीलैंड में दो टेस्ट गंवाए थे. इसके बाद टीम को आस्ट्रेलिया में दिसंबर में एडीलेड में पहले टेस्ट में शर्मनाक हार का सामना पड़ा. फिर इस हप्ते की शुरुआत में चेन्नई में इंग्लैंड ने मेजबान टीम को करारी शिकस्त दी.
पीटरसन ने हालांकि स्वीकार किया कि विराट कोहली को लेकर हो रही बहस से बचना मुमकिन नहीं है. पीटरसन ने कहा, ''मैं चीजों के बदलने की बिलकुल भी उम्मीद नहीं की है लेकिन भारत की टेस्ट कप्तानी को लेकर जारी बहस से बचना असंभव है.''
विराट पर जताया भरोसा
कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने खिलाड़ियो की चोटों की समस्या से जूझ रही भारतीय टीम की अगुआई की जिसने आस्ट्रेलिया में चार टेस्ट की सीरीज 2-1 से जीती. आस्ट्रेलिया में मिली इस अप्रत्याशित जीत से इस बहस को हवा मिली कि कोहली की जगह रहाणे को भारतीय टेस्ट कप्तान बनाया जाना चाहिए.
पीटरसन ने कहा, ''सोशल मीडिया पर, प्रत्येक रेडियो स्टेशन, प्रत्येक टेलीविजन चैनल और प्रत्येक समाचार चैनल, जो होना चाहिए उसे लेकर वहां काफी गहन चर्चाएं हो रही हैं. देश की कप्तानी करना काफी मुश्किल होता है और दुर्भाग्य से यह इस काम की प्रकृति है.''
पीटरसन का कहना है विराट कोहली भी काफी शांत किस्म के कप्तान हैं और उनके अंदर दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत दिलाने का पूरा माद्दा है.