IND vs ENG: हैदराबाद में दोहरा शतक जड़ने से चूके ओली पोप, फिर भी भारत के खिलाफ बना दिया रिकॉर्ड
India vs England: ओली पोप ने टीम इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 196 रन बनाए. हालांकि वे दोहरा शतक लगाने से चूक गए.
India vs England 1st Test: इंग्लैंड ने भारत को हैदराबाद टेस्ट में जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाकर ऑल आउट हुई. इस दौरान ओली पोप ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 196 रनों की पारी खेली. हालांकि वे दोहरा शतक लगाने से चूक गए. पोप ने इस पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. पोप इंग्लैंड के लिए पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके थे. वे महज 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
ओली पोप इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए. इस दौरान उन्होंने 278 गेंदों का सामना करते हुए 196 रन बनाए. पोप की इस पारी में 21 चौके शामिल रहे. उनके दमदार प्रदर्शन की वजह से इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार किया. इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य दिया. टीम के लिए बेन डकेट ने 47 रन बनाए थे. उन्होंने 52 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके लगाए थे.
ओली पोप का भारत में यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर रहा. विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में भारत में टेस्ट की दूसरी पारी में सर्वश्रेष्ठ स्कोर एंडी फ्लावर का रहा है. उन्होंने नागपुर में 2000 में 232 रन बनाए थे. इस लिस्ट में पोप चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं. मैक्कलम दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 2010 में 225 रन बनाए थे. गैरी सोबर्स तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने कानपुर में 198 रन बनाए थे.
बता दें कि हैदराबाद टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे. इसके बाद टीम ने 420 रन बनाए. टीम इंडिया ने इसके जवाब में पहली पारी में 436 रन बनाए थे. उसने दूसरी पारी में खबर लिखने तक 14 ओवरों में 48 रन बना लिए थे. भारत ने दो विकेट भी गंवा दिए. रोहित शर्मा 26 रन और केएल राहुल 4 रन बनाकर खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में ओली पोप ने बनाया रिकॉर्ड, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक को पीछे छोड़ा