IND Vs ENG: इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान इंग्लैंड को बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ओली पोप चोटिल हो गए हैं. ओली पोप का सीरीज के शुरुआती टेस्ट से बाहर होना तय माना जा रहा है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ओली पोप के चोटिल होने की जानकारी दी है.
इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को वाइटैलिटी ब्लास्ट टूर्नामेंट में सरे के लिये खेलते हुए जांघ में चोट लग गयी. इसी चोट की वजह से ओली पोप का भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में खेलना मुश्किल है. ओल पोप को दो जुलाई को जांघ में चोट लगी थी और उन्हें ठीक होने में कितना वक्त लगेगा इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बयान में कहा, ''पोप की बायीं जांघ की मांसपेशियों में चोट लग गयी है जिसके कारण वह भारत के खिलाफ इंग्लैंड की एलवी इंश्योरेंस टेस्ट श्रृंखला शुरू होने तक मैदान पर नहीं उतरेंगे.''
डेविड मलान को मिल सकता है मौका
ईसीबी को हालांकि दूसरे टेस्ट से पहले ओली पोप के ठीक होने की उम्मीद है. ईसीबी ने कहा, ''ईसीबी और सरे की फिटनेस टीमें एक साथ मिलकर पोप का रिहैबिलिटेशन करायेंगी, जिसमें ध्यान भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर लगा होगा.''
पहला टेस्ट चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में शुरू होगा. अगर वह इस समय तक चोट से नहीं उबर पाते हैं तो डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने इंग्लैंड के सीमित ओवर के क्रिकेट में बल्लेबाजी में प्रभावित किया है. इसके अलावा लॉरेंस या फिर बेयरस्टो को भी इंग्लैंड मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में मौका दे सकता है.
इंग्लैंड की टीम हालांकि पहले ही मुश्किल में घिरी हुई है. इंग्लैंड के मुख्य तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. इंग्लैंड की टीम में हालांकि भारत के खिलाफ सीरीज में ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की वापसी तय है.
IND Vs SL: भारत का श्रीलंका दौरा खटाई में पड़ा, मेजबान टीम में आया कोरोना का एक और मामला