India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट के पहले दिन दोनों टीमों के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिली. भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया, लेकिन बुमराह और उमेश ने दिन के खेल खत्म होने तक टीम इंडिया को वापसी का एक मौका जरूर दिला दिया है. भारत के पहली पारी में 191 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 53 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए हैं. इंग्लैंड भारत से पहली पारी के आधार पर अभी 138 रन पीछे है.


ओवल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया के पास मैच को अपनी पकड़ मजबूत बनाने का बेहतरीन मौका है. इंग्लैंड के इनफॉर्म बल्लेबाज जो रूट 21 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं. अगर टीम इंडिया अपनी बेहतरीन गेंदबाजी को दूसरे दिन भी जारी रखने में कामयाब रहती है और इंग्लैंड के किसी बल्लेबाज को मौका नहीं देती तो वह सीरीज में बढ़त हासिल कर सकती है. 


अच्छी नहीं रही इंग्लैंड की शुरुआत 


दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड के बल्लेबाज डेविड मलान 46 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 26 रन और क्रैग ओवरटोन एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह को दो और उमेश यादव को अबतक एक विकेट मिला है.


भारत को पहली पारी में ढेर करने के बाद उतरी इंग्लैंड की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने छह रन के स्कोर पर रोरी बर्न्‍स (5) और हसीब हमीद (0) के विकेट गंवाए. इसके बाद उमेश ने कप्तान जोए रूट को बोल्ड कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया. रूट ने 25 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 21 रन बनाए.


भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश


इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (11) का विकेट कुल 28 के योग पर गंवाया. इसके कुछ देर बाद लोकेश राहुल रॉबिंसन की गेंद पर पगबाधा करार दिए गए. राहुल ने 44 गेंदों पर तीन चौकों के सहारे 17 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा 4 और रवींद्र जडेजा 10 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने 96 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 50 रन बनाए. रहाणे का खराब फॉर्म जारी रहा और वह 14 रन ही बना सके. 


शार्दुल 36 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्के की मदद से सर्वाधिक 57 रन बनाकर आउट हुए. इसके तुरंत बाद बुमराह खाता खोले बिना रन आउट हुए. फिर उमेश (10) आखिरी बल्लेबाज के रुप में आउट हुए जबकि मोहम्मद सिराज एक रन बनाकर नाबाद रहे.


इंग्लैंड की ओर से वोक्स के अलावा ओली रॉबिंसन ने तीन विकेट लिए जबिक जेम्स एंडरसन और ओवरटोन को एक-एक विकेट मिला.


IND vs ENG 4th Test Day 1: गेंदबाजों ने कराई भारत की वापसी, इंग्लैंड का स्कोर 53/3