IND Vs ENG 1st Test Match: चेन्नई में खेले जा रहे शुरुआती टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. इंडिया के गेंदबाजों ने लंच सेशन के दौरान दो विकेट हासिल करके अच्छी शुरुआत की थी लेकिन टी सेशन और दिन के आखिरी सेशन में उनके हाथ निराशा ही लगी. विकेटकीपर रिषभ पंत हालांकि लगातार गेंदबाजों का हौंसला बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे. रिषभ पंत ने विकेट के पीछे से कुछ ऐसी बातें कहीं जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.


ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से ही रिषभ पंत टेस्ट क्रिकेट में इंडिया के नए स्टार बनकर उभरे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भी विकेटकीपिंग के दौरान पंत के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे थे. पंत ने इंडिया आने के बाद भी विकेट के पीछे से गेंदबाजों को सलाह देने का सिलसिला जारी रखा.



स्टंप माइक के जरिए रिषभ पंत की गेंदबाजों को दी जा रही सलाह सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती है. जब रूट और सिब्ले क्रीज पर जमे हुए थे तो रिषभ पंत ने अश्विन को बताया कि कैसे इस जोड़ी को तोड़ा जा सकता है. पंत को कहते हुए सुना गया कि 'इधर से बढ़िया है, यहां से फंसेगा तो सही रहेगा.'



सोशल मीडिया पर रिषभ पंत की ऐसी बातें सुनकर फैंस उनके लिए मीम भी बना रहे हैं. इसके अलावा अश्विन को पंत लगातार सलाग देते रहे. पंत ने कहा, ''ऐश गेंद को सीधा डाल सीधा, कोई दिक्कत नहीं है चलो यार जल्दी करो.''



टी सेशन के दौरान जब सिब्ले और रूट की जोड़ी जमती हुई दिखाई दे रही थी तब भी पंत गेंदबाजों से कह रहे थे कि 'चलो भाई लोग चलो बहुत मेहनत करनी पड़ेगी.'' अश्विन के अलावा पंत ने नदीम और सुंदर को गेंदबाजी के दौरान खूब सलाह दी है.


IND vs ENG: 100वें टेस्ट में शतक लगाकर जो रूट ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने विश्व के पहले बल्लेबाज़