IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैड के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के बाद से अहमदाबाद के मैदान की पिच चर्चा का विषय बनी हुई है. मैच दो दिन में खत्म होने की वजह से इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों ने इस पिच की आलोचना की है. पिच का बचाव कर रहे टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन को हालांकि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नॉथन लिएन का साथ मिला है. लिएन का कहना है कि इस पिच में नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच में कुछ गलत नहीं था.


तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 121 रन बनाए और दूसरी पारी में पूरी टीम 81 रन पर ही ऑलआउट हो गई. इंडिया भी पहली पारी में 145 रन बना पाया. इंडिया ने हालांकि 49 रन का लक्ष्य बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया.


लिएन ने पिच का बचाव करते हुए कहा, ''हम विश्व की तेज गेंदबाजी वाली पिच पर 47 और 60 रन पर ऑलआउट हो गए, किसी ने एक सवाल तक नहीं उठाया. लेकिन जैसे ही पिच को स्पिन मिलता है सभी रोने लग जाते हैं. मुझे यह समझ नहीं आता. मेरे लिए अहमदाबाद टेस्ट इंटरटेन करने वाला रहा.''


पिच का बचाव कर रही है टीम इंडिया


बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ियों का कहना है कि अहमदाबाद की पिच खेलने लायक नहीं थी. इतना ही नहीं इंग्लैंड के कई पूर्व कप्तानों ने आईसीसी से इस पिच पर एक्शन लेने की मांग की है.


टीम इंडिया के खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा और आर अश्विन ने इस पिच का बचाव किया है. टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मानना है कि पिच में कुछ गलत नहीं था और बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से मैच का नतीजा दो दिन में आ गया.


IND Vs ENG: आखिरी टेस्ट के लिए पिच में होगा बदलाव, देखने को मिल सकता है बड़ा स्कोर