ENG vs IND Possible Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना छठा मुकाबला खेलेगी. इस मुकाबले में उसका सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया जहां अपने सभी पांच मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है. वहीं, इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में पांच में से चार मैच गंवा चुकी है. वह सेमीफाइनल से बाहर होने की कगार पर है. उसके लिए अब हर मैच 'करो या मरो' की स्थिति वाला है.
भारत के खिलाफ इंग्लैंड को हर हाल में जीत की जरूरत है. ऐसे में वह एड़ी-चोटी का जोर लगाते नजर आएगी. बैक टू बैक तीन मैच बुरी तरह गंवाने के बाद संभवतः उनकी प्लेइंग-11 में भी बड़े बदलाव हो सकते हैं. वैसे, इंग्लिश टीम ने पिछले मैच में भी कुछ बदलाव किए थे लेकिन वे बदलाव टीम को फायदा नहीं पहुंचा सके थे. ऐसे में आज के मैच में इंग्लैंड टीम प्रबंधन कुछ अन्य बदलाव पर फोकस कर सकता है.
इंग्लैंड की टीम में आज मार्क वूड की जगह गुस एटकिन्सन को जगह मिल सकती है. वहीं, मोईन अली के बदले हैरी ब्रूक प्लेइंग-11 में नजर आ सकते हैं. वैसे, इंग्लिश टीम में इस वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो और लियाम लिविंगस्टोन का परफॉर्मेंस भी खराब रहा है लेकिन भारत के खिलाफ मैच में इंग्लैंड टीम मैनजमेंट इन दो IPL सितारों को बाहर नहीं करना चाहेगा.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गुस एटकिन्सन, आदिल रशिद.
टीम इंडिया में बदलाव की संभावना नहीं
टीम इंडिया ने वैसे तो इस वर्ल्ड कप के हर मुकाबले में अपनी प्लेइंग-11 में बदलाव किया है. लेकिन इस मैच में वह उसी टीम के साथ उतरेगी, जो न्यूजीलैंड के खिलाफ नजर आई थी. यानी शार्दुल ठाकर की जगह मोहम्मद शमी ही खेलते नजर आ सकते हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें...