India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है. जानकारी मिली है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में दो नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है.


प्रसिद्ध और क्रुणाल को मिल सकता है मौका


जानकारी मिली है कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को शामिल किया जा सकता है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.


भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और प्रतिभावान तेज गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 विकेट चटकाए थे. कृष्णा के अलावा वनडे सीरीज में मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को मौका मिल सकता है. वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो नाबाद शतक और दो अर्धशतक जड़े थे.


पृथ्वी शॉ को करना होगा इंतजार


विजय हजारे ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन करने वाले पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में मौका मिलना मुश्किल है. क्योंकि ओपनर के लिए पहली पसंद रोहित शर्मा और शिखर धवन ही होंगे. इनके अलावा शुभमन गिल और केएल राहुल को भी चुना जा सकता है. ऐसे में शॉ को वापसी के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.


खाली स्टेडियम में खेली जाएगी वनडे सीरीज


महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वनडे सीरीज भी खाली स्टेडियम में ही खेली जाएगी. महाराष्ट्र में दोबारा कोरोना फैलने के कारण राज्य सरकार ने यह फैसला लिया था. वनडे सीरीज के सभी मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेले जाएंगे. ये सभी मैच डे-नाइट होंगे.


वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे- 23 मार्च (पुणे)


दूसरा वनडे- 26 मार्च (पुणे)


तीसरा वनडे- 28 मार्च (पुणे)


यह भी पढ़ें- 


भारत के लिए टी20 डेब्यू में सिर्फ दो बल्लेबाज़ों ने जड़े हैं अर्धशतक, जानें पहले मैच में किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन