IND Vs ENG: पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार का इंग्लैंड जाना तय, जानें कब टीम इंडिया के साथ जुड़ेंगे
IND Vs ENG: सूर्याकुमार यादव और पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड जाना तय हो गया है. दोनों खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका में हैं और टी20 सीरीज का हिस्सा हैं.
IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दो खिलाड़ियों को भेजने का फैसला किया है. तीन खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से बीसीसीआई सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड भेजेगी. ये दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद इंग्लैंड पहुंचेगें. रिपोर्ट्स के मुताबिक शॉ और सूर्यकुमार दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं.
नेशनल सिलेक्टर और बीसीसीआई ने टीम मैनेजमेंट की इंग्लैंड सीरीज के लिए खिलाड़ियों की अपील को स्वीकार किया है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए गई भारतीय टीम चोट की समस्य से जूझ रही है. भारत के शुभमन गिल, वाशिंगटन सुंदर और आवेश खान चोटिल हुए हैं.
शुभमन को पिछले महीने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के बाद चोट लगी थी और वह हाल ही में वापस स्वदेश लौट आए. आवेश और वाशिंगटन सुंदर को इस सप्ताह हुए अभ्यास मैच के दौरान चोट लगी थी.
रहाणे के फिट होने की उम्मीद
सूर्यकुमार और शॉ के नाम को चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति ने मुख्य कोच रवि शास्त्री के साथ चर्चा के बाद मंजूरी दी है. तीसरे खिलाड़ी के लिए अपील की गई है लेकिन इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि अन्य कोई खिलाड़ी इंग्लैंड जाएगा या नहीं.
पृथ्वी शॉ को बैकअप ओपनर बल्लेबाज के तौर पर इंग्लैंड भेजा जा रहा है. सूर्याकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में खेलते हुए नज़र आ सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली सूर्याकुमार से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने ही सूर्याकुमार को इंग्लैंड भेजे जाने की वकालत की.
टीम इंडिया के उपकप्ता अंजिक्य रहाणे भी चोटिल हैं. लेकिन टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि रहाणे चार अगस्त से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.
IND vs SL: शिखर धवन बोले- नए खिलाड़ियों को आज़माएंगे, लेकिन सीरीज़ जीतने के बाद ही करेंगे प्रयोग