IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. भारत के तीन खिलाड़ी चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो चुके हैं. बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव को इंग्लैंड भेजने का फैसला किया है. लेकिन पहले दो टेस्ट में पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव का टीम के साथ जुड़ना मुमकिन नहीं लग रहा है.


पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव फिलहाल श्रीलंका के दौरे पर हैं. भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटिड ओवर सीरीज का आखिरी मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. इस मैच के बाद ही सूर्याकुमार और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है. 


लेकिन इंग्लैंड में कोरोना वायरस के बेहद कड़े प्रोटोकॉल लागू हैं. सूर्याकुमार और पृथ्वी शॉ को इंग्लैंड पहुंचने के बाद क्वारंटीन रहना होगा. चूंकि श्रीलंका में भी भारतीय टीम का एक खिलाड़ी कोविड पॉजिटिव पाया गया है, इसलिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले श्रीलंका में भी इन दोनों खिलाड़ियों को करीब एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना पड़ सकता है.


क्वारंटीन पीरियड है राह में रोड़ा


ऐसी स्थिति में पहले दो टेस्ट के लिए सूर्याकुमार यादव और पृथ्वी शॉ का टीम के साथ जुड़ना मुमकिन नज़र नहीं आ रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीत दूसरा टेस्ट 14 अगस्त से शुरू होगा. तब तक इन खिलाड़ियों का क्वारंटीन पीरियड ही पूरा नहीं होगा. 


पृथ्वी शॉ और सूर्याकुमार यादव को क्वारंटीन पीरियड के बाद नेट प्रैक्टिस के लिए भी समय चाहिए होगा. अगर श्रीलंका में भी दोनों खिलाड़ियों को आइसोलेट रहना पड़ता है तो तीसरे टेस्ट में भी इनके खेलने की संभावना नहीं के बराबर ही रह जाएगी.


बता दें कि अभिमन्यु ईश्वरन को टीम मैनेजमेंट ने शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम के साथ जोड़ने का फैसला कर लिया है. इसके अलावा अंजिक्य रहाणे ने भी नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी है और टीम मैनेजमेंट को पहले टेस्ट में उनके खेलने की उम्मीद है.


IND vs SL: कृणाल पंडया के साथ करीबी संपर्क में आए खिलाड़ी भी अगले दो T20 से बाहर