IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले शुभमन गिल की चोट ने इंडिया की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. शुभमन गिल की चोट बेहद गंभीर है और उनका टेस्ट सीरीज से बाहर होना लगभग तय हो चुका है. शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही फैसला ले सकता है. ऐसी जानकारी सामने आई है कि पृथ्वी शॉ को श्रीलंका से सीधे इंग्लैंड भेजा जा सकता है.
बीसीसीआई ने शुभमन गिल की चोट पर अभी तक चुप्पी साध रखी है. लेकिन एक्सपर्ट्स साफ कह चुके हैं कि गिल को अपनी चोट से उबरने में तीन महीने का वक्त लग सकता है. इसलिए गिल के इंग्लैंड दौरे पर एक भी टेस्ट मैच खेलने की कोई संभावना नहीं बची है.
इंडिया के पास रोहित शर्मा के साथी के रूप में अभी मयंक अग्रवाल इंग्लैंड में ही मौजूद हैं. लेकिन विदेशी दौरों पर मयंक अग्रवाल का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है और वह टीम इंडिया में अपनी जगह गिल के हाथों गंवा भी चुके हैं.
पृथ्वी शॉ का इंग्लैंड जाना लगभग तय
केएल राहुल के पास भी टेस्ट मैचों में ओपन करने का अच्छा खासा अनुभव है. केएल राहुल को हालांकि इंग्लैंड दौरे पर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज के रूप में चुना गया था. कोई और विकल्प नहीं बचने की स्थिति में केएल भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में हालांकि पृथ्वी शॉ के टीम का हिस्सा बनने का दावा किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई जल्द ही इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड से शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट को लेकर बात कर सकता है. ईसीबी के साथ बात फाइनल होते ही पृथ्वी शॉ को सीधे श्रीलंका से इंग्लैंड भेज दिया जाएगा.
शुभमन गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर हालांकि अभिमन्यु ईश्वरन का नाम भी सामने आ रहा है. ईश्वरन को इंग्लैंड दौरे के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में रखा गया था. ईश्वरन को घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिल सकता है. हालांकि यह जानकारी भी सामने आई है कि गिल के रिप्लेसमेंट के तौर पर पृथ्वी शॉ ही टीम मैनेजमेंट की पहली पसंद हैं.
IND Vs SL: श्रीलंका में टीम इंडिया की प्रैक्टिस शुरू, इन खिलाड़ियों के पास है बेहतरीन मौका