IND Vs ENG: चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे ने दिलाई भारत को राहत, लेकिन इंग्लैंड का पलड़ा है भारी
IND Vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट बेहद ही रोमांचक हो स्थिति में है. चौथे दिन आखिरी सेशन में इंग्लैंड हालांकि अपना पलड़ा मजबूत करने में कामयाब रहा है.
IND Vs ENG: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना लिए हैं. भारत के पास हालांकि अब कुल 154 रन की बढ़त है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर ऋषभ पंत 14 और इशांत शर्मा चार रनों पर नाबाद लौटे.
भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर लीड हासिल की. चूंकि भारत दूसरी पारी में 6 विकेट गंवा चुका है और पंत को छोड़कर बाकी किसी की बल्लेबाजी पर अधिक भरोसा भी नहीं किया जा सकता है इसलिए फिलहाल इंग्लैंड का पलड़ा मैच में भारी दिखाई दे रहा है.
दूसरी पारी में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले सेशन में ही लोकेश राहुल (5), रोहित शर्मा (21) और कप्तान विराट कोहली (20) पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद पुजारा ने रहाणे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला. रहाणे ने 61 रन की पारी खेली, जबकि पुजारा ने 45 रन बनाए.
इंग्लैंड ने की जोरदार वापसी
चौथे दिन के आखिरी सेशन में इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की. इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने रहाणे को आउट किया जबकि पुजारा को मार्क वुड ने चलता किया. इसके अलावा भारत ने इस सत्र में रवींद्र जडेजा का भी विकेट गंवाया जो तीन रन बनाकर मोईन का शिकार हुए.
इससे पहले, मार्क वुड ने रोहित और राहुल को भी आउट किया था जबकि सैम कुरेन ने कप्तान को आउट किया. वुड अब तक तीन विकेट ले चुके हैं.
चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)