IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के खराब प्रदर्शन से टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को हालांकि टीम का पूरा साथ मिल रहा है. स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने उम्मीद जताई है कि अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जल्द ही फॉर्म में वापसी करने में कामयाब हो जाएंगे. 


राहुल ने पुजारा और रहाणे का पूरा समर्थन किया है. राहुल का मानना है कि दोनों बल्लेबाज शानदार खिलाड़ी हैं और पर्याप्त अनुभवी होने के कारण उन्हें पता है कि रन बनाने के लिए क्या करना है. दोनों ही अनुभवी बल्लेबाज पुजारा और टेस्ट उप कप्तान रहाणे पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और इस साल उनका औसत 20 रन के आसपास है.


इंग्लैंड में अब तक तीन पारियों में पुजारा चार, नाबाद 12 और नौ रन ही बना पाए हैं जबकि रहाणे दो पारियों में पांच और एक रन का योगदान ही दे पाए हैं. राहुल ने कहा, ''पुजारा और अजिंक्य ने कई बार भारत के लिए अच्छा काम किया है जबकि हम संकट में थे. वे अनुभवी खिलाड़ी हैं इसलिए उन्हें पता है कि जिन पारियों में उन्होंने रन नहीं बनाए उससे कैसे उबरना है.''


बुरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं रहाणे और पुजारा


राहुल ने आगे कहा, ''आपको साथ ही समझना होगा कि वे मुश्किल हालात में खेल रहे हैं. इंग्लैंड के हालात में बल्लेबाजी हमेशा चुनौतीपूर्ण होती है, आपको अच्छी गेंदों का सामना करना पड़ेगा आप यहां आकर प्रत्येक पारी में रन नहीं बना सकते लेकिन अगर आपको शुरुआत मिलती है तो इसका फायदा उठाना होगा.''


चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे की टीम में जगह अब सवालों के घेरे में है. चेतेश्वर पुजारा ने पिछले तीन साल से टेस्ट क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ा है. इतना ही नहीं पिछले 13 टेस्ट में पुजारा का बल्लेबाजी औसत 25 के करीब ही है. रहाणे भी मेलबर्न टेस्ट में शतक के अलावा पिछले लंबे समय से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इस दौरान रहाणे का बल्लेबाजी औसत भी 30 से नीचे है.


WI Vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज की स्थिति मजबूत, ब्रेथवेट ने खेली 97 रन की पारी