Rajat Patidar IND vs ENG: रजत पाटीदार का डोमेस्टिक करियर अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने हाल ही में इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन वे टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर सके हैं. पाटीदार विशाखापट्टनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 32 और 9 रन बनाकर आउट हुए थे. इसके बाद राजकोट में भी फ्लॉप शो रहा. अब पाटीदार को चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. केएल राहुल फिट हुए तो पाटीदार की मुश्किल बढ़ सकती है.
पाटीदार ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेला. वे इस मुकाबले की पहली पारी में महज 32 रन बनाकर आउट हो गए. पाटीदार ने इस दौरान 72 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके लगाए. इसके बाद दूसरी पारी में 19 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने इस पारी में एक चौका लगाया. रजत राजकोट टेस्ट में भी खेले. यहां भी फ्लॉप रहे.वे इस मुकाबले की पहली पारी में महज 5 रन बनाकर आउट हुए. वहीं दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल पाए.
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की वजह से विशाखापट्टनम टेस्ट में नहीं खेले थे. जडेजा ने फिट होने के बाद टीम इंडिया वापसी कर ली है. लेकिन राहुल को लेकर फिलहाल अपडेट नहीं मिला है. अगर राहुल चौथे टेस्ट मैच से पहले फिट हो गए तो पाटीदार की मुश्किल बढ़ जाएगी. उन्हें चौथे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.
बता दें कि रजत पाटीदार का डोमेस्टिक करियर अब तक अच्छा रहा है. उन्होंने 56 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 4041 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है. रजत ने लिस्ट ए के 58 मैचों में 1985 रन बनाए हैं. इस दौरान 3 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: क्या रिटायर हर्ट होने के बाद यशस्वी जयसवाल फिर बैटिंग करने आएंगे? अनिल कुंबले ने दिया चौंकाने वाला जवाब