Rajkot Test: राजकोट में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैच के चौथे दिन शुभमन गिल नर्वस नाइटीज़ का शिकार हो गए. वह महज 9 रन से शतक चूके. दिलचस्प बात यह कि वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे. आमतौर पर जब बल्लेबाज शतक के करीब होता है तो वह रन आउट होने की गलती कम ही करता है. यही कारण भी है कि टेस्ट क्रिकेट में 90+ की पारी खेलकर रन आउट होने वाले बल्लेबाजों की संख्या कम ही है. भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो यह टेस्ट क्रिकेट में छठी बार था, जब कोई भारतीय खिलाड़ी 90+ की पारी खेल रन आउट हुआ.


शुभमन गिल से पहले जो 5 भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में 90+ पर रन आउट हुए हैं, उनमें धोनी और वेंगसरकर जैसे बड़े नाम शामिल हैं. सबसे पहले साल 1953 में वीनू मांकड़ इस तरह आउट हुए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले के दौरान वह 96 के स्कोर पर रन आउट हुए. इसके बाद साल 1960 में पाकिस्तान के खिलाफ जयसिम्हा 99 के स्कोर पर रन आउट हुए.


धोनी 99 की पारी खेल हुए थे रन आउट
1982 में दिलीप वेंगसरकर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में 90 रन बनाकर रन आउट हुए. वहीं 1997 में अजय जडेजा को 96 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. साल 2012 में एमएस धोनी भी 99 के स्कोर पर रन आउट हुए. वह इंग्लैंड के खिलाफ ही रन आउट हुए थे.


पिछले मैच में शुभमन ने जड़ा था शतक
शुभमन गिल राजकोट टेस्ट में अच्छी लय में नजर आए. मैच की तीसरी पारी में उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों को बिना ज्यादा मौके दिए 91 रन की पारी खेली. इसके लिए उन्होंने 151 गेंदों का सामना किया. पिछले मुकाबले में शुभमन ने लाजवाब शतक जमाया था, हालांकि इस बार वह सैकड़ा जमाने से चूक गए.


यह भी पढ़ें...


Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के बैक टू बैक शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोक रहे ताल