India vs England: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन भारतीय अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने छह विकेट लेकर इंग्लैंड की दूसरी पारी 178 रनों पर समेट दी. टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में अश्विन ने 28वीं बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया. इसके साथ ही अश्विन इंग्लैंड के महान तेज गेंदबाज इयान बॉथम को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा बार पांच विकेट लेने वाले विश्व के आठवें गेंदबाज़ बन गए.


वहीं अगर मौजूदा क्रिकेटरों की बात करें तो अश्विन इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन के बाद एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बन गए. एंडरसन टेस्ट की एक पारी में 30 बार यह कारनामा कर चुके हैं. वहीं अश्विन ने 28वीं बार एक पारी में पांच विकेट झटके हैं.





इंग्लैंड के खिलाफ चेपॉक में जारी पहला टेस्ट अश्विन के करियर का 75वां टेस्ट है. वह अब तक 386 विकेट ले चुके हैं. इसके साथ ही अश्विन 75 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की. इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन का नाम है.


75 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़


एम मुरलीधरन- 420 विकेट
आर अश्विन- 386 विकेट
डेल स्टेन- 383 विकेट
रिचर्ड हेडली- 378 विकेट
ग्लेन मैक्ग्रा- 358 विकेट


यह भी पढ़ें- 

ऑस्ट्रेलिया में दमदार प्रदर्शन का ऋषभ पंत को मिला ईनाम, ICC ने दिया 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवॉर्ड