India vs England, 5th Test: भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो टेस्ट करियर का 100वां मैच खेल रहे हैं. अश्विन को टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने धर्मशाला टेस्ट से ठीक पहले स्पेशल कैप सौंपी. इस दौरान अश्विन की फैमिली भी मैदान पर थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने अश्विन और बेयरस्टो का मान बढ़ा दिया. उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है.


सचिन ने एक्स पर अश्विन और बेयरस्टो की फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''धर्मशाला में यह ऐतिहासिक दिन है. अश्विन और बेयरस्टो 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उनके लिए एक एक अविश्वसनीय उपलब्धि जो टेस्ट क्रिकेट के प्रति उनके जुनून और दृढ़ता को बयां करती है. मैं दोनों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं!'' सचिन की सोशल मीडिया पोस्ट पर फैंस ने भी रिएक्ट किया है. अश्विन और बेयरस्टो को शुभकामनाएं मिल रही हैं. 


कैसा रहा अश्विन का अब तक टेस्ट करियर -


अश्विन का टेस्ट करियर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने 187 पारियों में 507 विकेट लिए हैं. इस दौरान 35 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 59 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. अश्विन ने बैटिंग में भी हाथ आजमाया है. वे 140 टेस्ट पारियों में 3309 रन बना चुके हैं. इस दौरान 5 शतक और 14 अर्धशतक लगाए हैं. अश्विन का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 124 रन रहा है.


बेजोड़ रहे हैं बेयरस्टो -


इंग्लैंड के विकेटकीपर बैटर जॉनी बेयरस्टो टेस्ट मैचों में कई बार कमाल दिखा चुके हैं. उन्होंने 176 पारियों में 5974 रन बनाए हैं. इस दौरान 12 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. बेयरस्टो का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 167 रन रहा है. वे इस फॉर्मेट में 14 स्टम्प कर चुके हैं. वहीं 242 कैच भी लपके हैं.






यह भी पढ़ें : Rajat Patidar Injury: चोट की वजह से धर्मशाला टेस्ट से बाहर हुए रजत पाटीदार, रोहित ने बताया कारण