Ind Vs Eng: अश्विन बोले- कभी चेन्नई स्टेडियम में मैच देखने आता था, आज यहां ऐसा प्रदर्शन करना सपना साकार होने जैसा
अश्विन ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के साथ साथ शतकीय पारी भी खेली.
![Ind Vs Eng: अश्विन बोले- कभी चेन्नई स्टेडियम में मैच देखने आता था, आज यहां ऐसा प्रदर्शन करना सपना साकार होने जैसा Ind Vs Eng: Ravichandran Ashwin said in childhood i used to watch match at Chennai Stadium playing here today is like a dream Ind Vs Eng: अश्विन बोले- कभी चेन्नई स्टेडियम में मैच देखने आता था, आज यहां ऐसा प्रदर्शन करना सपना साकार होने जैसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/04141714/Ravichandran-Ashwin.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर मिली जीत के हीरो और मैन ऑफ द मैच रहे भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन का श्रेय चेपक के घरेलू दर्शकों को दिया है. अश्विन ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आठ विकेट लेने के साथ साथ शतकीय पारी भी खेली. उनके इस आलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 317 रनों से हराकर चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली.
अश्विन ने मैच के बाद तमिल में कहा, " मैंने 'चेपक' में इन्हीं स्टैंडों से तब से क्रिकेट देखा जब मैं आठ या नौ साल का था. मेरे पिता मुझे किसी भी टेस्ट मैच के लिए यहां लाते थे और इस मैदान पर खेलने का मौका पाना मेरे लिए सपने जैसा था." उन्होंने कहा, " मैंने यहां अब तक चार टेस्ट मैच खेले हैं और उनमें से यह सबसे खास है. मैं केवल इतना ही कह सकता हूं कि जब भी मैंने गेंदबाजी की, तो मुझे हीरो जैसा अहसास हुआ. कोविड-19 के समय कोई क्रिकेट नहीं होने के कारण मालूम था कि टेस्ट मैचों के लिए भारी संख्या में दर्शक आएंगे."
उन्होंने आगे कहा, " यह मैच में चेन्नई के दर्शकों को समर्पित करता हूं. बिना दर्शकों के हम सीरीज में 0-1 से पीछे थे, लेकिन दर्शकों के आने के बाद हम 1-1 की बराबरी पर आ गए हैं. अहमदाबाद में भी दर्शक होंगे और उम्मीद है कि इसी प्रदर्शन को आगे भी कायम रख पाएंगे." अश्विन ने पहली पारी में पांच विकेट और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए. इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में अपना पांचवां टेस्ट शतक भी लगाया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)