(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG: बेन स्टोक्स के लिए काल हैं आर अश्विन! टेस्ट में कई बार बिगाड़ चुके हैं इंग्लिश कप्तान का खेल
Ravichandran Ashwin Vs Ben Stokes: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय स्पिनर आर अश्विन का इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के खिलाफ बेहद ही शानदार रिकॉर्ड है.
Ravichandran Ashwin Vs Ben Stokes In Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ की शुरुआत 25 जनवरी, गुरुवार से होगी. इंग्लैंड के लिए भारत का दौरा आसान नहीं होगा. भारतीय पिचों पर स्पिनर्स इंग्लिश बल्लेबाज़ों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. सीरीज़ से पहले हम आपको इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के भारतीय स्पिनर आर अश्विन के खिलाफ आंकड़े बताएंगे, जो बड़े ही चौंकाने वाले हैं.
टेस्ट में आर अश्विन ने बेन स्टोक्स को अपने आगे बहुत ही कम टिकने दिया है. अश्विन अब तक टेस्ट में स्टोक्स को कुल 11 बार आउट कर चुके हैं. इस दौरान अश्विन ने स्टोक्स को 570 गेंदें डाली हैं, जिसमें इंग्लिश कप्तान ने 19.5 की औसत से 214 रन बनाए हैं. ऐसे में अब एक बार फिर भारतीय स्पिनर स्टोक्स के खिलाफ बड़ी मुसीबत बन सकते हैं.
500 टेस्ट विकेट से सिर्फ 10 विकेट दूर अश्विन
बता दें कि अश्विन अब तक टेस्ट करियर में 490 विकेट ले चुके हैं. उन्हें 500 का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 10 विकेट की दरकार है. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ में अश्विन ये आंकड़ा छू सकते हैं. अश्विन ने 2011 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक वो 95 रेड बॉल मुकाबले खेल चुके हैं. टेस्ट में अश्विन ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल किया है. 134 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 26.83 की औसत से 3193 रन बना लिए हैं, जिसमें 5 शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं.
हैदराबाद में होगा पहला टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबले की शुरुआत कल यानी 25 जनवरी, गुरुवार से होगी. इसके बाद दूसरा टेस्ट विशाखापटनम, तीसरा राजकोट, चौथा रांची और पांचवां धर्मशाला में खेला जाएगा.जनवरी से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ का आखिरी मुकाबला मार्च में खेला जाएगा.
ये भी पढे़ं...