India vs England 1st Test: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने 175 रनों की बढ़त बना ली है. उसके लिए यशस्वी जयसवाल और केएल राहुल के बाद रवींद्र जडेजा ने भी शानदार बैटिंग की. जडेजा दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 81 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड की बैटिंग के बाद बॉलिंग में अच्छी शुरुआत हुई थी. लेकिन वे इसे बरकरार नहीं रख सके. भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान के साथ 421 रन बना लिए हैं.
दरअसल भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 110 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 421 रन बनाए हैं. इस दौरान जडेजा ने 155 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 81 रन बनाए. उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. जडेजा से पहले यशस्वी ने 74 गेंदों में 80 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं केएल राहुल ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए. इस तरह भारत के लिए तीनों खिलाड़ियों ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया.
भारतीय पारी के दौरान इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन वे इसे भुना नहीं सकी. इंग्लैंड ने भारत को पहला झटका 80 रनों के स्कोर पर दिया था. कप्तान रोहित शर्मा 27 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्हें जैक लीच ने पवेलियन का रास्ता दिखाया था. इसके बाद यशस्वी ने को आउट किया. लेकिन वे तब तक 80 रन बना चुके थे. इंग्लैंड ने शुभमन गिल को 23 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अहम बात यह रही कि भारतीय टीम ने लगातार साझेदारी बनाई. इसका इंग्लैंड को नुकसान हुआ और वह बैकफुट पर चली गई.
बता दें कि इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए. उसके लिए बेन स्टोक्स ने 70 रनों की पारी खेली. हैदराबाद टेस्ट में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 421 रन बनाए. अक्षर पटेल 35 रन बनाकर नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें : Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बन गए चौथे खिलाड़ी