IND vs ENG: 'सर' जडेजा ने पांचवें टेस्ट से पहले कोच को किया नजरंदाज, नेट्स में बहाया खूब पसीना
IND vs ENG: धर्मशाला में होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड पांचवें टेस्ट मैच से पहले रवीन्द्र जडेजा ने नेट्स में खूब पसीना बहाया और कोच को नजरंदाज भी किया.
![IND vs ENG: 'सर' जडेजा ने पांचवें टेस्ट से पहले कोच को किया नजरंदाज, नेट्स में बहाया खूब पसीना ind vs eng ravindra jadeja ignores coach request of end batting session ahead 5th test match dharmshala IND vs ENG: 'सर' जडेजा ने पांचवें टेस्ट से पहले कोच को किया नजरंदाज, नेट्स में बहाया खूब पसीना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/06/e911e769cc3ed5a68034e17084df6dd01709703520240975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. भारत सीरीज में पहले ही 3-1 की बढ़त बना चुका है, लेकिन खिलाड़ी आखिरी मुकाबले को जीतने के लिए कड़ा अभ्यास का रहे हैं. आखिरी मैच से पूर्व रवीन्द्र जड़ेजा को नेट्स पर पसीना बहाते देखा गया जहां उन्होंने घंटों बल्लेबाजी का अभ्यास किया. जड़ेजा आमतौर पर छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं, लेकिन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्हें नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते देखा गया है.
रवीन्द्र जडेजा ने कोच को किया नजरंदाज
धर्मशाला का तापमान काफी कम है, इसलिए रवीन्द्र जड़ेजा ने परिस्थितियों से तालमेल बैठाने के लिए HPCA स्टेडियम में कई घंटों तक अभ्यास किया. जड़ेजा ने नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास के 2 लंबे सेशन किए और इस दौरान कोच ने उन्हें अभ्यास खत्म करने के लिए कहा. यहां तक कि साथी खिलाड़ियों ने भी उनसे सेशन खत्म करने की मांग की, लेकिन 'सर' जड़ेजा किसी की सुनने को तैयार नहीं थे. उन्होंने कहा, "बस कुछ गेंद और." इस तरह अभ्यास के लिए जिद करना दर्शा रहा है कि जड़ेजा को बल्लेबाजी करना कितना पसंद है और सुनिश्चित कर लेना चाहते हैं कि धर्मशाला के तापमान का उनपर कोई असर ना पड़े.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रवीन्द्र जड़ेजा का लाजवाब प्रदशन
इंग्लैंड के खिलाफ अभी तक खेले गए 4 टेस्ट मैचों में से रवीन्द्र जड़ेजा 3 में खेलते हुए नजर आए हैं जिनमें उनका प्रदर्शन लाजवाब रहा है. बल्लेबाजी की बात करें तो अभी तक उन्होंने 3 मैच की 5 पारियों में 43.40 की औसत से 217 रन बनाए हैं. जड़ेजा अभी तक एक शतक और एक अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं. दूसरी ओर गेंदबाजी की बात करें तो जड़ेजा ने अभी तक 3 मैचों में 17 विकेट चटकाए हैं. विशेष रूप से उन्होंने राजकोट में हुए तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 5-विकेट हॉल लेते हुए अकेले दम पर इंग्लैंड की टीम को धराशाई कर दिया था.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: 2009 में दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था आईपीएल, जानें क्यों भारत में नहीं हुआ आयोजन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)