India vs England 1st Test: रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए हैदराबाद टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी कमाल दिखाया है. जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में जॉनी बेयरस्टो को शिकार बनाया. बेयरस्टो महज 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जडेजा ने बोल्ड कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में पूरी तरह से बैकफुट पर है.
दरअसल इंग्लैंड की दूसरी पारी में बेयरस्टो नंबर 5 पर बैटिंग करने आए. उन्होंने 24 गेंदों का सामना करते हुए 10 रन बनाए और आउट हो गए. टीम इंडिया के लिए 28वां ओवर जडेजा कर रहे थे. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने बेयरस्टो को बोल्ड कर दिया. जडेजा ने इंग्लैंड की पहली पारी में ओली पोप, जो रूट और टॉम हार्टली को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.
गौरतलब है कि इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 40 ओवरों तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. ओली पोप 67 रन बनाकर खेल रहे थे. बेन फोक्स 2 रन बनाकर खेल रहे थे. इससे पहले जैक क्रॉली 31 रन बनाकर आउट हुए. बेन डकेट 47 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जो रूट महज 2 रन ही बना सके. टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट लिए. रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया.
बता दें कि जडेजा ने टीम इंडिया के लिए पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 180 गेंदों का सामना करते हुए 87 रन बनाए. जडेजा की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 88 रन देकर 3 विकेट लिए थे.
यह भी पढ़ें : Ravindra Jadeja: क्यों रवींद्र जडेजा हैं टेस्ट के नंबर वन ऑलराउंडर? आंकड़ों ने खुद कर दिया बयां; इंग्लैंड की बजाई बीन