IND vs ENG: 'शतकवीर' जडेजा ने खोला सफलता का राज, बताया- इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ क्या था प्लान
India vs England 5th Test: एजबेस्टन में खेले जा रहे पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट की पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने शतक लगाया. उन्होंने 13 चौकों की मदद से 104 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
England vs India 5th Test: भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन के खेल के बाद कहा, "अगर आप भारत के लिए अच्छा खेल रहे हैं तो इससे अच्छा कुछ नहीं है. मैंने हमेशा भारत के लिए अच्छा खेलने की कोशिश की है."
98 रनों पर पांच विकेट गिरने के बाद टीम को 416 तक पहुंचाने में जडेजा का अहम योगदान रहा. उन्होंने ऋषभ पंत (146) के साथ छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी की. 13 चौकों की मदद से 104 रन बनाने वाले जडेजा ने यह भी साझा किया कि वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, "एक खिलाड़ी के रूप में इंग्लैंड में 100 रन बनाना बहुत अच्छा है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा ऑफ स्टंप के बाहर गेंदों को छोड़ने के बारे में सोच रहा था, क्योंकि अनुशासन महत्वपूर्ण है (इंग्लिश परिस्थितियों में), अन्यथा आप स्लिप में फंस सकते हैं." अपने शतक के लाभ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "एक बल्लेबाज के रूप में मेरा आत्मविश्वास बढ़ेगा."
टेस्ट की आगामी चौथी पारी में एक स्पिन गेंदबाज के रूप में उनकी संभावित भूमिका के बारे में पूछे जाने पर जडेजा ने मजाक में कहा, "यह अच्छा होगा, अगर मुझे एक गेंदबाज के रूप में खेलने की कोई भूमिका नहीं है. यह टीम के लिए सबसे अच्छा होगा. मैं एक टीम खिलाड़ी हूं."
भारतीय पारी में पांच विकेट लेने वाले 39 वर्षीय जिमी एंडरसन ने प्रेस से बात करते हुए कहा, "सबसे अच्छी लाइन ऑफ डिफेंस (इंग्लैंड के लिए उनकी पारी में, जो चल रही है) पर आक्रमण करना होगा." यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी टीम पिछले महीने की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ जिस तरह की थी, उस तरह की आक्रामक बल्लेबाजी कर पाएगी या नहीं.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 84 रन था. तेज गेंदबाज ने कहा, "हम इस गर्मी से पहले भी इस स्थिति में रहे हैं." पंत और जडेजा ने मैच में जिस तरह से बल्लेबाजी की थी, उनकी सराहना करते हुए उन्होंने कहा, "पंत ने एक अद्भुत पारी खेली और जडेजा आज अपने फॉर्म में आ गए."
हालांकि, उन्होंने महसूस किया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि स्टैंड-इन भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रन लुटाए और स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में इंग्लैंड को रिकॉर्ड 35 रन दिए गए. उन्होंने कहा, "हमने फाइन लेग पर कैच छोड़ दिया जो हमारी बदकिस्मती थी."
यह भी पढ़ें..
Wimbledon 2022: 54 साल में 1500 गुना बढ़ गई विंबलडन की प्राइज मनी, इस बार बटेंगे कुल 385 करोड़ रुपये