Ravindra Jadeja IND vs ENG: टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. जडेजा ने रन बनाने के साथ-साथ विकेट भी लिए थे. लेकिन इसके बाद मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए. जडेजा ने हाल ही में फैंस के लिए अपडेट शेयर किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है.


दरअसल जडेजा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वे ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं. जडेजा रनिंग कर रहे हैं. उनके इस वीडियो को खबर लिखने तक 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 89 रन बनाए थे. उन्होंने इसके साथ ही 5 विकेट भी झटके थे. जडेजा ने टीम इंडिया के लिए ऑल राउंड परफॉर्मेंस की थी. हालांकि भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर सकी. अब जडेजा दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं होंगे.


भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा. टीम इंडिया मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव करेगी. रजत पाटीदार को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भी इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खेल सकते हैं. शुभमन गिल पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. हालांकि वे इस मैच में खेल सकते हैं. टीम इंडिया को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने पहली पारी में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन टीम दूसरी पारी में लड़खड़ा गई थी.


 



यह भी पढ़ें : IND vs ENG Live Streaming: कब, कहां और कैसे 'फ्री' में लाइव देखें भारत बनाम इंग्लैंड का दूसरा टेस्ट?