Reece Topley On T20 World Cup: लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे वनडे में 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को यादगार जीत दिलाने वाले तेज गेंदबाज रीस टॉपले ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. बता दें कि इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है. 


टॉपली ने दूसरे वनडे में सिर्फ 24 रन देकर 6 विकेट लिए थे. इंग्लैंड ने गुरुवार को लॉर्डस में खेले गए दूसरे मैच में भारत को 100 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर की थी. 28 साल के तेज गेंदबाज ने डेली मेल के हवाले से कहा, "ये ऐसे क्षण हैं जो इसे हर तरह से सार्थक बनाते हैं. टीम के लिए खेलना गर्व की बात है, जाहिर है जब भी आपको मौका मिलता है तो आप अपने देश के लिए प्रदर्शन करना चाहते हैं."


उन्होंने आगे बताया, "मैं टीम में वापस आने के लिए रोमांचित हूं. लेकिन यह महत्वपूर्ण है कि मैं खुद को और मजबूत बनाऊं. मेरा लक्ष्य विश्व कप में खेलना है और अपनी टीम को जिताना है. मैं अपनी तरफ से पूरा योगदान देना चाहता हूं और टीम की ओर से खेलना चाहता हूं."


टॉपले ने महसूस किया कि अगर उनका चयन हो जाता है तो ओल्ड ट्रैफर्ड में उन्हें टी20 विश्व कप के लिए आदर्श तैयारी प्रदान करेगा. इंग्लैंड रविवार को अंतिम मैच में रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ जीतने की उम्मीद में है.


यह भी पढ़ें..


Virat Kohli & Babar Azam: बाबर आजम के ट्वीट पर बोले शाहिद अफरीदी- 'कोहली को अब तक रिप्लाई दे देना चाहिए था'  


IND vs ENG 3rd ODI: ओल्ड ट्रैफर्ड की पिच पर तेज गेंदबाज रह सकते हैं हावी, मौसम से भी मिलेगी मदद