IND vs ENG Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) अपनी समाप्ति की ओर है. विश्व कप का आखिरी सेमीफाइनल मैच भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार की होगी, ये बड़ा सवाल बना हुआ है. क्या एक बार फिर दिनेश कार्तिक पर भरोसा किया जाएगा, या इस इस अहम मैच में ऋषभ पंत को मौका दिया जाएगा. इसके अलावा लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनने वाले अक्षर पटेल की जगह युजवेंद्र चहल को शामिल किया जा सकता है. आइए जानते हैं क्या कहते हैं आंकड़े.
फ्लॉप रहे हैं दिनेश कार्तिक
टीम में फिनिशर का रोल अदा करने वाले दिनेश कार्तिक इस टी20 वर्ल्ड कप में बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दिए हैं. उन्होंने अब तक चार मैच की तीन पारियों में सिर्फ 14 रन बनाए हैं. वहीं, ऋषभ पंत को अभी तक एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें वो 3 रन बनाने में कामयाब हो पाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले इस मैच में पंत को बाएं हाथ के बल्लेबाज़ के तौर पर टीम में शामिल किया जा सकता है.
अक्षर भी रहे नाकाम
अक्षर पटेल ने अब तक इस विश्व कप में कुल चार मैच खेले हैं, जिसमें गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 28.33 की औसत से 3 विकेट अपने नाम किए हैं. अक्षर को किसी भी मैच में पूरे ओवर नहीं कराए गए हैं. वहीं, बल्लेबाज़ी में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 4 मैचों की तीन पारियों में सिर्फ 9 रन बनाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले सेमीफाइनल में अक्षर की जगह युजवेंद्र चहल को टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. चहल ने अब तक इस टी20 वर्ल्ड कप में एक भी मैच नहीं खेला है.
इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/ऋषभ पंत, अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें....