IND Vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के लिए राहत भरी खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना वायरस से उबर चुके हैं. इतना ही नहीं ऋषभ पंत ने आईसोलेशन पीरियड पूरा कर लिया है और वह डरहम में भारतीय टेस्ट टीम के साथ जुड़ गए हैं. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसकी पुष्टि की है.


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत के टीम में जुड़ने पर ट्वीट भी किया है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा, ''हेलो पंत, आपको टीम में वापस पाकर बहुत अच्छा लग रहा है.''



बीसीसीआई ने 15 जुलाई को घोषणा की थी कि पंत और प्रशिक्षण सहायक दयानंद गरानी दोनों ने कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. बोर्ड ने कहा था कि युवा विकेटकीपर घोषणा के समय पहले से ही आईसोलेशन में ही थे और तब तक अपने आइसोलेशन पीरियड के 8 दिन भी पूरे कर चुके थे.


दौरे पर भारत के अन्य विकेटकीपर, रिद्धिमान साहा, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और स्टैंडबाय बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के साथ गरानी के संपर्क में होने के कारण अभी भी अलग-थलग हैं. तीनों के 24 जुलाई को आइसोलेशन से बाहर आने की उम्मीद है.


बीसीसीआई ने नहीं भेजा बैकअप विकेटकीपर


पंत और साहा दोनों की अनुपस्थिति में, भारतीय टीमं ने केएल राहुल को काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ चल रहे अभ्यास मैच में विकेटकीपर के रूप में मैदान में उतारा है.


पंत और साहा दोनों के आइसोलेशन में जाने के बावजूद बीसीसीआई ने इंग्लैंड दौरे पर बैकअप विकेटकीपर भेजने से इंकार कर दिया था. बीसीसीआई का कहना था कि जब तक कोविड 19 प्रोटोकॉल के चलते बैकअप खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ेगा तब तक साहा और पंत ही ठीक हो चुके होंगे. 


Tokyo Olympics 2020: भारतीय ओलंपिक संघ का अहम फैसला, ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगे 50 से कम सदस्य