Rishabh Pant India vs England Birmingham: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया. पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में दमदार बैटिंग की. उन्होंने पिछले टेस्ट पारियों में दो शतक और अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट मैच की पहली पारी में 146 रन और दूसरी पारी में 57 रन बनाए. पंत के साथ-साथ जडेजा ने भी पहली पारी में शतक जड़ा था.
विकेटकीपर बैट्समैन ऋषभ पंत ने पहली पारी में दमदार शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए. पंत की इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. जबकि उन्होंने दूसरी पारी में 86 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए. पंत की इस पारी में 8 चौके शामिल रहे. पंत इन दो पारियों के साथ-साथ पिछली छह टेस्ट पारियों में भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
पंत ने पिछली छह टेस्ट पारियों में 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं. उन्होंने जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में नाबाद शतक जड़ा था. पंत ने इस पारी में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्होंने मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ 96 रनों की पारी खेली. उन्होंने बैंगलोर टेस्ट की एक पारी में 39 रन और दूसरी पारी में 50 रन बनाए थे. पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: एजबेस्टन में पंत और जडेजा की बल्लेबाजी के कायल हुए डिविलियर्स, तारीफ में कह दी यह बड़ी बात