IND vs ENG 2022: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज के लिए गुरुवार को भारतीय टीम का एलान किया गया. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की वापसी हुई है. वहीं मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को आखिरी 2 टी20 और वनडे सीरीज में जगह नहीं दी गई है. ऐसे में संजू के फैंस भड़क गए और उन्होंने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी. आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के बाद भी संजू भरतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं. वहीं लगातार खराब प्रदर्शन के बाद भी पंत (Rishabh Pant) को मौके दिए जा रहे हैं.


आईपीएल में प्रदर्शन
आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने 17 मुकाबलों में 28.63 की औसत और 146.79 के स्ट्राइक रेट से 458 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़े थे. वहीं दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ (Rishabh Pant) पंत ने 13 पारियों में 30.91 की औसत और 151.78 के स्ट्राइक रेट से 340 रन बनाए थे. पंत ने 15वें सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा था. आईपीएल 2022 में उनका सर्वाधिक स्कोर 44 रन था. हाल ही में दक्षिण अफ्रीक के खिलाफ पंत ने 5 टी20 मैचों में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया था.


 






 






 






 






 






 






 






 


पहले टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.


दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.


3 वनडे मैचों के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.


ये भी पढ़ें...


Jasprit Bumrah के टेस्ट कप्तान बनने पर आया वाइफ Sanjana का रिएक्शन, इस तरह ज़ाहिर की खुशी


IND vs ENG 5th Test: जानें पिछले 20 सालों में कैसा रहा है कार्यवाहक कप्तानों का रिकॉर्ड