IND vs ENG: ऋषभ पंत के 'अद्भुत शॉट' का कायल हुआ क्रिकेट जगत, युवराज-लक्ष्मण और जाफर ने इस अंदाज़ में की तारीफ
युवराज सिंह ने पंत की तारीफ में कहा "यह नई पीढ़ी है!! बिल्कुल निडर! रिवर्स स्वीप या शॉट, मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए! परंतु ऋषभ पंत ऐसे तेज गेंदबाज को ऐसा शॉट लगाने के लिए तुम्हें सलाम."
![IND vs ENG: ऋषभ पंत के 'अद्भुत शॉट' का कायल हुआ क्रिकेट जगत, युवराज-लक्ष्मण और जाफर ने इस अंदाज़ में की तारीफ IND vs ENG: Rishabh Pant's 'amazing shot' convinces cricket world, Yuvraj-Laxman and Jafar praised in this way IND vs ENG: ऋषभ पंत के 'अद्भुत शॉट' का कायल हुआ क्रिकेट जगत, युवराज-लक्ष्मण और जाफर ने इस अंदाज़ में की तारीफ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/13141730/rishabh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England: मोटेरा में खेले गए पहले टी20 में भले ही भारत को आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हो, लेकिन भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की एक शॉट को लेकर काफी तारीफ हो रही है. दरअसल, भारत की पारी के पांचवें ओवर में जोफ्रा आर्चर की बेहद तेज गेंद पर ऋषभ पंत ने रिवर्स स्वीप या रिवर्स लैप शॉट खेलकर छक्का लगाया, पंत के इस शॉट से आर्चर समेत सभी हैरान रह गए. पंत के इस अद्भुत शॉट का क्रिकेट जगत कायल हो गया है.
सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने पंत की शॉट को सलाम किया है. उन्होंने कहा, "यह नई पीढ़ी है!! बिल्कुल निडर! रिवर्स स्वीप या शॉट, मुझे नहीं पता कि इसे क्या कहा जाए! परंतु ऋषभ पंत ऐसे तेज गेंदबाज को ऐसा शॉट लगाने के लिए तुम्हें सलाम."
This is the new generation !! Absolutely fearless ! Reverse sweep or shot I don’t know what to call it ! But @RishabhPant17 hats off to you to hit a fast bowler like that ! Game on !! #IndiavsEnglandT20
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 12, 2021
वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज वसीम जाफर ने कहा, "जेम्स एंडरसन की गेंद पर रिवर्स लैप लगाकर चौका लगाया. जोफ्रा आर्चर की गेंद पर रिवर्स लैप लगाकर छक्का लगाया. यह ऋषभ पंत की दुनिया है, हम बस इसमें रह रहे हैं."
Reverse laps Anderson for four Reverse laps Archer for Six This is Rishabh Pants world We are just living in it#indvsengt20 #IndvEng pic.twitter.com/34sHYoWtU2
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 12, 2021
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने ऋषभ पंत की शॉट की तारीफ करते हुए कहा, क्या अविश्वसनीय शॉट है ऋषभ पंत. इस खतरनाक सिचवेशन में आगे आकर टीम को आगे बढाना, जैसे उसने पिछले कुछ टेस्ट में किया था.
What a incredible shot from @RishabhPant17 Looking forward to him bailing the team out this terrible situation just like he did in the last few Tests. #INDvENG pic.twitter.com/ggUfOqBU85
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) March 12, 2021
वहीं पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर केविन पीटरसन ने ट्वीट कर कहा, 'पंत ने अभी-अभी क्रिकेट इतिहास में अब तक खेला गया. सर्वश्रेष्ठ शॉट खेला है. 90 मील की रफ्तार वाली आर्चर की गेंद को रिवर्स स्वीप में छक्का मारना, सचमुच अद्भुत है.'
देखें पंत का अद्भुत शॉट
यह भी पढ़ें-What a shot Pant 😳 pic.twitter.com/nEx4iZfy54
— Pooja (@BackFootPunch_1) March 12, 2021
India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ मिली हार से निराश हैं कप्तान विराट कोहली, बताया कहां हुई चूक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)