Rohit Sharma Corona Positive: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर है. यहां दोनों टीमों के बीच 1 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने हैं. एक मात्र टेस्ट मैच 1 जुलाई से शुरू होगा, लेकिन इससे पहले भारतीय टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. ऐसे में अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर रोहित शर्मा की रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती है तो भारतीय टीम की कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी.
यह खिलाड़ी संभाल सकता है कमान
बीसीसीआई (BCCI) ने आखिरी टेस्ट के लिए उपकप्तान के नाम का एलान भी नहीं किया था. ऐसे में रोहित (Rohit Sharma) की जगह किसी नए खिलाड़ी को पांचवें और आखिरी टेस्ट की कमान सौंपी जा सकती है. एक्सपर्ट की मानें तो रोहित की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत (rishabh pant) टेस्ट की कप्तानी कर सकते हैं. हाल ही में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज की कमान संभाली थी. वहीं कुछ क्रिकेट फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को कप्तानी सौंपने की बात कह रहे हैं.
बीसीसीआई का ट्वीट
बीसीसीआई (BCCI) ने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से जानकारी दी कि शनिवार को किए गए रैपिड एंटीजन टेस्ट में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह फिलहाल टीम होटल में आइसोलेशन में हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी देखभाल कर रही है.'
आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाना है
अगर भारतीय कप्तान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वह पांचवां टेस्ट खेल सकते हैं. हिटमैन का आरटीपीसीआर टेस्ट भी किया जाना है जिसकी रिपोर्ट कुछ घंटों में आ जाएगी. यदि वह उस रिपोर्ट में भी पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो वह आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे. 2021 में खेले गए टेस्ट सीरीज के 4 मैचों में रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने 52.27 की औसत से 368 रन जड़े थे. भारत पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. यदि भारत एजबेस्टन टेस्ट को कम से कम ड्रॉ करा लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगी.
ये भी पढ़ें...
India vs Ireland T20 Series: भारतीय टीम के मुकाबले कहीं नहीं ठहरता आयरलैंड, सैलरी में कई गुना अंतर