IND vs ENG: फील्डिंग के मामले में कोहली से कम नहीं हैं रोहित शर्मा, हैदराबाद में कर दिया साबित!
Rohit Sharma IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान रोहित के नाम टेस्ट क्रिकेट से जुड़ा एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
Rohit Sharma IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं. वे अपने बल्ले से कई बार कारनामा दिखा चुके हैं. अब रोहित के नाम फील्डिंग से जुड़ा भी एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वे टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रोहित ने इस मामले में दिग्गज खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को पीछे छोड़ दिया है. भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है. रोहित ने इस मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की.
दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा कैच विराट कोहली ने लिए हैं. इसके बाद अजिंक्य रहाणे का नंबर था. लेकिन रोहित ने रहाणे को पीछे छोड़ दिया है. रोहित ने मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल कुल 30 कैच लिए हैं. रोहित ने इस दौरान 53 पारियां खेल चुके हैं. रहाणे की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों में 29 कैच लिए हैं.
टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा कैच लेने का रिकॉर्ड कोहली के नाम दर्ज है. कोहली ने 36 मैचों में 39 कैच लिए हैं. ओवर ऑल लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ टॉप पर हैं. उन्होंने 43 मैचों में 82 कैच लिए हैं. इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट दूसरे नंबर पर हैं. रूट ने 48 मैचों में 76 कैच लपके हैं. बेन स्टोक्स तीसरे नंबर पर हैं. स्टोक्स ने 41 मैचों में 45 कैच लिए हैं.
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 246 रन बनाए. इस दौरान रोहित ने ओली पोप का शानदार कैच लिया था. पोप 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 88 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन बनाए. स्टोक्स की इस पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : ICC Awards 2023: विराट कोहली से पैट कमिंस तक, आईसीसी अवॉर्ड्स में कई दिग्गजों ने मारी बाज़ी; यहां देखें लिस्ट