IND Vs ENG: रोहित शर्मा ने अहमदाबाद की पिच को बताया सही, कहा- रन बनाने के लिए करना था यह काम
IND Vs ENG: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टेस्ट मैच दो दिन में खत्म होने की वजह से पिच निशाने पर है. रोहित शर्मा ने हालांकि चेपक की पिच को इससे ज्यादा मुश्किल बताया है. लेकिन रोहित शर्मा का कहना है कि बल्लेबाज अपनी गलती की वजह से रन नहीं बना पाए.
IND Vs ENG: इंडिया ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट में 10 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है. इंग्लैंड हालांकि अपनी करारी हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहरा रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने पिच का बचाव किया है. रोहित शर्मा का कहना है कि इस पिच पर विकेट बचाकर ज्यादा रन बनाने का इरादा होना जरूरी था.
रोहित ने कहा कि इस पिच आप सिर्फ गेंद को ब्लॉक नहीं कर सकते थे. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''जब आप ऐसी पिच पर खेलते हो तो आपके अंदर इरादा होना चाहिए और साथ ही आपको रन बनाने की कोशिश भी करनी चाहिए. आप सिर्फ ब्लॉक नहीं कर सकते. जैसा कि आपने देखा कि कोई कोई गेंद टर्न भी ले रही थी और जब आप टर्न के लिये खेलते तो कोई गेंद स्टंप की ओर फिसल भी रही थी.''
रोहित ने बल्लेबाजों को ठहराया जिम्मेदार
रोहित शर्मा इस मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. रोहित शर्मा ने पहली पारी में 66 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में 25 रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने कहा, ''आपको कभी कभार थोड़ा आगे रहकर रन बनाने के तरीके ढूढने की कोशिश करने की जरूरत होती है. मेरी इच्छा सिर्फ टिकने की नहीं थी बल्कि रन बनाने की कोशिश करने की भी थी जिसमें अच्छी गेंदों को सम्मान करना भी शामिल था. बस मैंने इतना ही करने की कोशिश की.''
रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की पिच को अहमदाबाद की पिच से ज्यादा मुश्किल बताया. रोहित ने कहा कि दूसरे टेस्ट में बल्लेबाज इसलिए रन बनाने में कामयाब हुए थे क्योंकि वह बेसिक्स पर टिके रहे. बता दें कि टीम इंडिया ने पिछले दो मैच जीतकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने की उम्मीदों को जिंदा रखा है.
Vijay Hazare Trophy: पृथ्वी शॉ ने जड़ा शानदार दोहरा शतक, मुंबई को मिली रिकॉर्ड जीत