IND Vs ENG: इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसके अलावा ट्रेनिंग सहायक और नेट गेंदबाज दयानंद गरानी भी कोविड पॉजिटिव हैं. दयानंद गरानी के संपर्क में आए दो खिलाड़ियों और एक कोच को आइसोलेशन में रखा गया है. ये दोनों खिलाड़ी काउंटी सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ 20 जुलाई को होने वाले प्रैक्टिस मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने हालांकि बताया है कि ऋषभ पंत कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आते ही टीम इंडिया के साथ जुड़ जाएंगे. बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "पंत जो ब्रेक के दौरान टीम होटल में नहीं रह रहे थे, वह आठ जुलाई को पॉजिटिव पाए गए. वह लक्षणरहित हैं और फिलहाल आईसोलेशन में है. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगराई कर रही है. पंत दो आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद टीम के साथ जुड़ेंगे."
बोर्ड ने अन्य तीन सदस्यों को आइसोलेशन में रखा है जो गरानी के संपर्क में आए थे. बयान में कहा, "बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने गेंदबाजी कोच बी. अरूण, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन की पहचान की है जो गरानी के संपर्क में आए थे. गरानी 14 जुलाई को पॉजिटिव पाए गए थे. चारों को 10 दिनों तक आईसोलेशन में रखा गया है."
पूरे मामले पर है बीसीसीआई की नज़र
टीम इंडिया के पास हालांकि प्रैक्टिस मैच के लिए कोई बैकअप विकेटकीपर नहीं है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने इस पूरे मामले पर नज़र बना रखी है. बुधवार को टीम में कोरोना के मामलों के मद्देनज़र ही चेतन शर्मा ने सौरव गांगुली के साथ मीटिंग की थी. इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह भी पूरे एक्टिव हैं. जय शाह ने खिलाड़ियों को ईमेल भेजकर कहा है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के बाद से ब्रेक पर चल रहे हैं. 18 जुलाई को टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी डरहम में जमा होंगे जहां टेस्ट सीरीज के लिए प्रैक्टिस कैंप शुरू होना है. लेकिन जिन भी खिलाड़ियों या स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव है उन्हें फिलहाल आइसोलेशन में रखा जाएगा.